
* प्रसाद ओक ने किया है निर्देशन
अमरावती / दि. 18– बिग ब्रेन प्रोडक्शन की मराठी फिल्म सुशीला सुजीत के निर्माता वाशिम के नीलेश राठी है. फिल्म में प्रसिध्द कलाकार स्वप्निल जोशी, सोनाली कुलकर्णी की मुख्य भूमिकाएं हैं. निर्देशन प्रख्यात और अवार्ड विनिंग निर्देशक प्रसाद ओक ने किया है. कॉमेडी फिल्म को अवश्य देखने की अपील की गई है.
नीलेश राठी ने बताया कि उन्होंने अल्पायु से ही परंपरागत उद्यम से हटकर रचनात्मक रूप से साहस के साथ फिल्म जगत में कदम रखा. आज अग्रणी बनकर वे वाशिम और माहेश्वरी समाज का नाम बढा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि स्वप्निल जोशी मराठी के अग्रणी कलाकार माने जाते हैं. फिल्म में सुनील तावडे, सुनील गोडबोले, रेणुका दफ्तरदर जैसे कलाकारों ने काम किया है.