सुशीला सूर्यवंशी महाविद्यालय की छात्रा की चाट असोसिएट पद पर नियुक्ति
अमरावती/दि.16– शिवाई एज्युकेशनल सोशल एण्ड मेडिकल ट्रस्ट अमरावती व्दारा संचालित सुशीला सूर्यवंशी मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट एण्ड टेक्नालॉजी एडवांसमेंट महाविद्यालय तथा भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम कला वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में टी टेक इंडिया कस्टमर सेल्युसशन प्रा.लि. कंपनी के लिए मेगा ओपन कैम्पस रिक्रुटमेंट ड्राइव का आयोजन गत माह किया गया था. इस कैम्पस में महाविद्यालय की प्रियल शिंगनवाडे नामक छात्रा चाट असोसिएट पद पर नियुक्त हुई.
महाविद्यालय के शुरुआत के दिनों में विद्यार्थियों के हित के लिए कौशल्यपूर्ण उपक्रम चलाकर उन्हें रोजगार का अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कर देने के लिए महाविद्यालय व्दारा यह उपक्रम चलाया गया था. आशीष गजभिये, शुभ्रा मुखर्जी, दीक्षिता मेहता के मार्गदर्शन के कारण चयन प्रक्रिया सफल रुप से कैसे और किस तरह पूरी की जाए, इस बाबत मार्गदर्शन व प्रशिक्षण दिया गया. इस आयोजन के कारण प्रियल शिंगनवाडे नामक छात्रा की चाट एसोसिएट पद पर नियुक्ति हुई. सुशीला सूर्यवंशी महाविद्यालय में अमरावती विभाग के विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करने का लक्ष्य रख कार्य की शुरुआत की. प्रियल शिंगनवाडे की चाट एसोसिएट पद पर नियुक्ति होने पर महाविद्यालय की संचालक डॉ. पल्लवी मांडवघरे व डॉ. अरुणा काकडे के हाथों उसे नियुक्ति पत्र देकर उसका और उसके पालकों का सत्कार किया गया. शिवाई संस्था की अध्यक्ष डॉ. स्मिता सूर्यवंशी तथा संस्था के सचिव प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने छात्रा को शुभेच्छा दी.