अल्पावधि में सुशीला सूर्यवंशी मॅनेजमेंट इंस्टी. ऑफ टेक्नॉलॉजी एडवांसमेंट की प्रगति
डेढ़ साल में 100 छात्रों को स्थाई रोजगार : एसएसएमएटीए के निखिल काले बने प्रथम
अमरावती /दि. 11– व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) पाठ्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व को एक नई ऊंचाई दे रहा है और व्यवसाय क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रोजगार के दरवाजे खोल रहा है. एमबीए शिक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कोर्स कई कॉलेजों मुख्य रूप से पश्चिम विदर्भ और संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय में चल रहा है. हालांकि, रोजगार की दौड़ में पुणे, मुंबई जैसे आईटी और बिजनेस हब वाले शहरों के एमबीए छात्र अधिक वांछनीय हैं. यह शोध का विषय है और तदनुसार सुशीला सूर्यवंशी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट ने स्थानीय एमबीए शिक्षा क्षेत्र को एक नया रूप देकर एक नया मानक स्थापित किया है. हाल ही में, एसएसएमआईटीए संस्थान द्वारा आयोजित रोजगार चयन प्रक्रिया में संस्थान के छात्र निखिल काले ने इंडिया मार्ट इंटरमेश प्रा.लि. लिमिटेड इस नामी कंपनी में करीब 4 लाख के सालाना पैकेज पर एग्जीक्यूटिव क्लाइंट एक्विजिशन का पद तय हुआ है. अनुसंधान, गतिविधियों, प्रशिक्षण और औद्योगिक क्षेत्र में एमबीए पाठ्यक्रम में जनशक्ति की मांग को ध्यान में रखते हुए, सुशीला सूर्यवंशी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट ने सिर्फ डेढ़ साल में विभिन्न एमबीए कॉलेजों के 100 से अधिक छात्र को स्थायी रोजगार प्रदान करके एमबीए शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
शिक्षा विभाग पारंपरिक शिक्षा को नया रूप देने के लिए देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी) लेकर आया है. इस अवधारणा के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षा के साथ-साथ छात्रों का व्यक्तित्व कैसे उन्नत होगा इस पर विशेष जोर दिया जाएगा. इसी शैक्षणिक अवधारणा का अध्ययन करते हुए सुशीला सूर्यवंशी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट ने एमबीए शिक्षा को एक नया रोजगारोन्मुखी स्वरूप दिया है. यद्यपि एमबीए पाठ्यक्रम हर जगह समान है, एसएसएमआईटीए ने पारंपरिक पाठ्यक्रम को अद्यतन करने के लिए देश और विदेश की प्रसिद्ध कंपनियों के साथ कौशल विकास, प्रबंधन, इंटर्नशीप और प्लेसमेंट समझौते कर एमबीए छात्रों को सीधे रोजगार की सुविधा प्रदान की है. पिछले कुछ महीनों में एसएसएमआईटीए द्वारा आयोजित कैंपस ड्राइव (रोजगार चयन प्रक्रिया) में, अमरावती विश्वविद्यालय के तहत 10 एमबीए कॉलेजों के 100 से अधिक छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार मिला है. सुशीला सूर्यवंशी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट ने कम समय में एमबीए शिक्षा के क्षेत्र में जो सफल प्रगति की है, वह छात्रों के सपनों को साकार करने में मील का पत्थर साबित हुई है.
प्रत्येक विद्यार्थी के विकास का ध्येय
सुशीला सूर्यवंशी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट छात्र सशक्तिकरण की एक नई दृष्टि विकसित कर रहा है. उन्मुख शैक्षिक गतिविधियों और प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाते हुए सभी शैक्षिक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. एमबीए छात्रों के लिए कंप्यूटर लैब, विशेषज्ञ प्रोफेसरों का मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और निरंतर कैंपस ड्राइव से यहां के छात्र रोजगार के क्षेत्र में सफलता हासिल कर रहे हैं. एसएसएमआईटीए एमबीए शिक्षा को अद्यतन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और प्रत्येक छात्र इसके केंद्र में है, ऐसी प्रतिक्रिया संस्था के सचिव प्रो. दिनेश सूर्यवंशी ने दी.
* रोजगार के साथ सक्षम व्यक्तित्व
वर्तमान शिक्षा व्यवस्था केवल रोजगार प्राप्त करने पर केन्द्रित है. यद्यपि यह वर्तमान समय की आवश्यकता है तथा प्रत्येक छात्र से यह अपेक्षा भी की जाती है कि शिक्षा के माध्यम से एक आदर्श व्यक्तित्व का विकास हो. तदनुसार, सुशीला सूर्यवंशी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट भी छात्रों में आदर्श व्यक्तित्व का विकास कर रहा है. एमबीए न केवल बिजनेस बल्कि सामाजिक साझेदारी में भी महत्वपूर्ण है. संस्थान के अध्यक्ष स्मिता सूर्यवंशी का मानना है कि, एसएसएमआईटीए अर्जित शिक्षा के माध्यम से स्व-रोजगार पैदा करने और लोगों को रोजगार प्रदान करने की मानसिकता और व्यक्तित्व का निर्माण करने की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभा रहा है.
* शाश्वत रोज़गार पर ज़ोर
एमबीए का कोर्स वैसे तो सामान है. लेकिन रोजगार चयन प्रक्रिया में काफी बड़ा अंतर है. सुशीला सूर्यवंशी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट ने एमबीए पाठ्यक्रम विकसित करते हुए छात्रों के लिए विभिन्न व्यवसाय उन्मुख गतिविधियों की योजना बनाई है. वर्तमान औद्योगिक क्षेत्र में कुशल जनशक्ति की जरुरत को ध्यान में रखते हुए छात्रों के शैक्षिक व्यक्तित्व को अद्यतन करने पर जोर दिया गया है. एसएसएमआईटीए के इंडस्ट्री रिलेशन ट्रेनिंग अँड प्लेसमेंट चे संचालक प्रा. अमोल करमरकर का कहना है की, उद्योग संबंधित प्रशिक्षण, प्लेसमेंट, विशेषज्ञ मार्गदर्शन, प्रत्यक्ष कंपनी कार्य अनुभव, विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ प्रशिक्षण और नियोक्ता-उन्मुख अनुबंध कॉलेज में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की पहचान हैं.
* एमबीए शिक्षा के स्वरूप बढाना
वर्तमान शिक्षा क्षेत्र में रोजगारोन्मुख शिक्षा को अधिक प्राथमिकता दी जा रही है. मूलतः छात्र किसी भी शिक्षा से रोजगार प्राप्त करने का लक्ष्य लेकर चलते हैं. विद्यार्थियों की अपेक्षाओं और सपनों को पूरा करना शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी है. इसी जागरूकता और मिशन को ध्यान में रखते हुए सुशीला सूर्यवंशी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट एमबीए शिक्षा को सफल ऊंचाई दे रहा है. एसएसएमआईटीए के प्राचार्य डॉ. पल्लवी मांडवगडे ने कहा कि, संतोष इस बात से हैं कि कॉलेज में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों और प्रशिक्षण के माध्यम से छात्र व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता हासिल कर रहे हैं.