अमरावतीमहाराष्ट्र

सुशीला सूर्यवंशी मैनेजमेंट में एमबीए दीक्षारंभ

अमरावती/दि.2-शिवाई एज्युकेशनल, सोशल अँड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित सुशीला सूर्यवंशी मॅनेजमेंट इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी ऍडव्हान्समेंट में दीक्षारंभ 2024 यह सात दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि व व्याख्याता अमित अरोकर उपस्थित थे. सुशीला सूर्यवंशी महाविद्यालय की संचालिका डॉ. पल्लवी मांडवगडे व अतिथियों के हाथों स्व. सुशीला सूर्यवंशी और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन किया गया. संस्था अंतर्गत प्रथम वर्ष के नियमित और विशेषज्ञ एमबीए छात्रों के लिए दीक्षारंभ सात दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम बडे ही उत्साह से संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम संस्था के प्राध्यापक व द्वितीय वर्ष के संयोजन में लिया गया. उद्घाटन सत्र में प्रमुख अतिथि अमित अरोकर ने रोजगार व स्वयंरोजगार विषय पर प्रेरणादायी मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर डॉ. पंकज वसाडकर ने भी मार्गदर्शन किया. इसके पश्चात आचार्य चाणक्य कौशल्य विकास केंद्र संदर्भ में प्रधानमंत्री के हाथों ऑनलाइन उद्घाटन तथा कौशल प्रधान अभ्यासक्रमों की जानकारी छात्रों के समक्ष प्रस्तुत की गई. इस अवसर पर जगदीश कदम, प्रा. दिनेश सुर्यवंशी, डॉ. मंजुषा कालमेघ, प्रा. अमोल करमरकर ने विविध विषयों पर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में अनेक मान्यवरों ने उपस्थित रहकर महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी.

Related Articles

Back to top button