* अंतिम संस्कार में उमडा जनसैलाब
अमरावती/ दि. 7- राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अमरावती विभाग के समन्वयक संजय खोडके की मातोश्री श्रीमती सुशीलाबाई विनायक खोडके का मंगलवार को सुबह 9.55 बजे निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शाम 5 बजे हिन्दु स्मशान भूमि में किया गया. अंतिम यात्रा गाडगेनगर के खोडके प्लॉट से निकाली गई. जिसमें बडी संख्या में नागरिक शामिल हुए. छोटे बेटे प्रशांत खोडके ने मां के पार्थिव को मुखाग्नि दी.
हिन्दू स्मशान भूमि में श्रीमती सुशीलाबाई खोडके को सामूहिक श्रध्दांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर सुनील खराटे, रतन डेंडूले, मनीष बजाज, लकी नंदा, पंडित महेश शर्मा, नानक मूलचंदानी, रवि भैसे, सुरेंद्र पोफली, कोमल बोथरा, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, सुरेश रतावा, गणेश रॉय, अनिल ठाकरे, अविनाश मार्डीकर, प्रवीण हरमकर, ऋतुराज राउत, महेश साहू, मिलिंद तायडे, मिलिंद बांबल, सुनील वर्हाडे, राकांपा शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, सारंग राउत, गजानन राजगुरे, रामेश्वर अभ्यंकर, प्रशांत वानखडे, अशोक हजारे, अनिल तरडेजा, पूरणलाल हबलानी, प्रा. प्रदीप दंदे, भूषण बनसोड, वहिद खान, राजू गवई, जगदीश गोवर्धन, नाना नागमोते,सुनील काले, नंदु यादव, प्रदीप वडनेरे, नरेंद्र वानखडे,सुनील खांडे, रवि बागडे, मयूर झांबानी, हरिभाउ मोहोड, बंटी सरनाईक, किशोर शेलके,चंदु बोंबरे, बालू भुयार,लक्ष्मीनारायण यादव, गुड्डू धर्माले, अनिरूध्द देशमुख, धीरज श्रीवास, आनंद मिश्रा, बंडु हिवसे, प्रदीप हिवसे, बलदेव बजाज, नितीन हिवसे, प्रमोद महल्ले, योगेश सवई, देवेंद्र भुयार, श्रीपाल पाल, एड. सुनील बेले, महेंद्र भूतडा, गोपाल चिखलकर, आशीष अतकरे, मुन्ना मिश्रा, प्रा. अजय बोंडे, किशोर भुयार, प्रा. दिलीप काले, जीतू दूधाने, प्रा. प्रफुल्ल गवई, प्रदीप जैन, सुदर्शन गांग, प्रा. डॉ. भोजराज चौधरी समेत शहर के अनेक नेतागण, प्रतिष्ठित नागरिक व व्यवसायी बडी संख्या में उपस्थित थे.