अमरावती

नारयणदास लढ्ढा हाईस्कूल मुख्याध्यापिका पद पर सुषमा मालवे

सेवानिवृत्त मुख्याध्यापिका लीला झंवर को दी बिदाई

अमरावती/दि.6 – रवि नगर स्थित नारायणदास लढ्ढा हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका पद पर सुषमा अरविंद मालवे की नियुक्ति की गई. मुख्याध्यापिका पद पर कार्यरत लीला झंवर को बिदाई दी गई. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लीला झंवर की सेवानिवृत्ति पर तथा सुषमा मालवे की नियुक्ति पर दोनो का ही सत्कार किया गया. सेवानिवृत्त लीला झंवर ने हाईस्कूल मेें 34 वर्ष अपनी सेवाएं दी. जिसमें उन्हें बिदाई दी.
हाईस्कूल व्दारा बिदाई समारोह का आयोजन किया गया था. बिदाई समारोह की अध्यक्षता ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा समिति के अध्यक्ष एड. अशोक राठी ने की तथा अतिथि के रुप में सचिव सुशील गोयनका, अरुण झंवर, मुख्याध्यापिका सुषमा मालवे, संस्था के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा, उपाध्यक्ष देवदत्त शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश बाहेती, अशोक अग्रवाल उपस्थित थे. शाला समिति की ओर से लीला झंवर व मुख्याध्यापिका सुषमा मालवे का शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया. उसी प्रकार ब्रिजलाल बियाणी कर्मचारी पतसंस्था अध्यक्ष उध्दव पाईकराव, सचिव नवल पवार, संचालक मंडल के सदस्य ए.एम. अली का पतसंस्था की ओर से शाल श्रीफल व सोने की रिंग प्रदान कर सत्कार किया गया.
सत्कार समारोह में मुख्याध्यापिका सुषमा मालवे ने अपना मनोगत व्यक्त किया. शाला के शिक्षक तुषार बुब, अर्पणा देशपांडे व आचार्य डॅा. धोटे, मोहनलाल सामरा प्रायमरी स्कूल की मुख्याध्यापिका कालानी, ब्रिजलाल बियाणी कर्मचारी पतसंस्था के सदस्य ए.एम. अली, निवृत्त मुख्याध्यापिका साउरकर ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर सेवानिवृत्त मुख्याध्यापिका लीला झंवर ने संस्था को 51 हजार रुपए का धनादेश प्रदान करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की. समारोह का संचालन उज्वला शिरभाते ने किया तथा आभार योगिता कलसाइत ने माना.

Related Articles

Back to top button