अमरावती

भारतीय अंधजन विकास संस्था द्वारा सुषमा ठाकुर का सत्कार

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१७ – राणी पद्मिनी राजपूत महिला संगठन की अध्यक्षा सुषमा संदीप ठाकुर व उनके सभी सहकारी का भारतीय अंधजन विकास व पुनवर्सन संस्था की ओर से सत्कार किया गया. सुषमा ताई के जन्मदिवस निमित्त अंधजन को राशन वितरित व विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
भारतीय अंधजन के अध्यक्ष प्रा.डॉ. संजय काले के हाथों सुषमाताई का शाल व पुस्तक प्रदान करके तथा अन्य सहकार्य के पुस्तक देकर सत्कार किया गया.
इस समय कार्यक्रम के आयोजक झेप मल्टीपर्पज फाउंडेशन के अध्यक्ष रूद्रकार, नगरसेवक श्रीचंद तेजवानी, ज्येष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कुष्ठमित्र डॉ. गोविंदभाउ कासट, भारतीय अंजधन महासचिव शाकिर नायक तथा रानी पद्मनी राजपूत महिला संगठना के सचिव श्रध्दा गहलोद, कोषाध्यक्ष भाग्यश्री सेंगर व दिपाली मौर्य, सहसचिव पूजा मौर्य, मार्गद्रर्शक व सदरू अर्चना पवार, ज्योती ठाकुर, मंजू बघेल, सीमा ठाकुर उपस्थित थी.

 

Back to top button