अमरावती

मनपा क्षेत्र में डेंग्यू का संदिग्ध मरीज मिला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९मनपा क्षेत्र में एक डेंग्यू का संदिग्ध मरीज पाया गया है. उसके ब्लड सैम्पल जांच के लिए अकोला स्थित प्रयोग शाला में भेजे गए है, लेकिन अभी तक उसकी रिपोर्ट न आने की बात स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विशाल काले ने कही.
डेंग्यू की बीमारी आमतौर पर जून, जुलाई से सितंबर के बीच ज्यादा बढती है. मनपा के स्वास्थ्य दल की ओर से पिछले सप्ताह एक संदिग्ध मरीज के ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजे गए. अभी तक उसकी रिपोर्ट आना बाकी है. वर्ष २०१९ में ७३८ मरीजों के सैम्पल भेजने पर उनमें से १६८ मरीज पॉजिटीव पाये गए थे. उसके बाद वर्ष २०२० में ८३४ में से १०५ मरीज पॉजिटीव पाये गए थे. इस बीच इस वर्ष अभी तक एक ही संदिग्ध मरीज मिला है. फिर भी बारिश के दिन को ध्यान में रखकर मनपा की ओर से स्वच्छता के काम शुरु किये है. इसके अलावा लोगों ने भी पानी के डबके नहीं होने देना चाहिए. कुलर का पानी समय समय पर बदले, इस तरह का आह्वान स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button