संदिग्ध तस्करों ने गौरक्षकों की कार में तोड़फोड़ की
नांदगांवपेठ पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि.22– स्कॉर्पियो वाहन में गोवंश तस्करी होने की जानकारी मिलने पर कुछ गौरक्षक एक स्कोडा कार में नंदगांवपेठ-नागपुर हाईवे पर पहुंचे. गौरक्षकों ने इस दौरान एक स्कार्पियो को देखा जो टोल नाके की तरफ तेजी से जा रही थी. यह देख स्कोडा कार में सवार गोरक्षक स्कॉर्पियो के पीछे लग गए. इस बीच स्कॉर्पियो में सवार अज्ञात संदिग्ध तस्करों ने बीच में स्कोडा को रोककर स्कोडा कार पर पत्थर फेंके और रॉड से कार के सभी शीशे तोड़ दिए. यह घटना 20 मार्च की देर रात नांदगांवपेठ स्थित मजीप्रा कार्यालय के सामने घटी. शिकायतकर्ता युवक का नाम युवराज कुंजीलाल यादव (20, परदेशीपुरा, रहाटगांव) है.
जानकारी के मुताबिक नांदगांवपेठ मार्ग से एक स्कॉर्पियो वाहन में गौवंश की तस्करी किए जाने की जानकारी गोरक्षक युवराज यादव को मिली थी. इसके अनुसार रात 9 बजे के दौरान युवराज अपने साथ 4 लोगों को लेकर एमएच-04/बीआर-3220 क्रमांक वाली स्कोडा कार से नांदगांव पेठ से तिवसा मार्ग पर पहुंचे. इस दौरान युवराज यादव ने सड़क पर एक जगह पर एमएच-31/सीएन0622 क्रमांक की पंचर हुई स्कार्पियो देखी. कुछ लोग स्कॉर्पियो का पहिया बदल रहे थे. पहिया बदलने के बाद स्कॉर्पियो यू-टर्न लेकर नांदगांवपेठ टोल प्लाजा की ओर बढ़ गई. युवराज यादव ने भी स्कॉर्पियो का पीछा करना शुरू किया. रेलगाड़ी से कटा युवक इस दौरान जैसे ही युवराज की स्कोडा कार नांदगांव पेठ स्थित मजीप्रा कार्यालय के पास पहुंची तभी अचानक स्कार्पियो उनकी स्कोडा कार के सामने आकर रुक गई. किसी को कुछ समझ में आता इससे पहले ही स्कॉर्पियो से उतरे हमलावरों ने पत्थर व लोहे की रॉड से स्कोडा कार के सभी शीशे फोड़ कर युवराज का 40 हजार रुपए का नुकसान कर दिया. हमलावरों का रौद्र रूप देख कर युवराज और अन्य सभी कार छोड़कर सीधे नांदगांव पुलिस थाने पहुंचे. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है.