अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गुंडागर्दी करनेवाले शिक्षण विस्तार अधिकारी मानकर को निलंबित कर करें गिरफ्तार

माध्यमिक शिक्षणाधिकारी प्रिया देशमुख के अवैध व्यवहार की भी हो जांच

अमरावती/दि. 7 – अमरावती शिक्षणाधिकारी कार्यालय में मनमाना कामकाज और गुंडागर्दी बढ गई है. शिक्षकों के पैसे लिए बगैर कोई काम नहीं होते यह सभी को अनुभव हो गया है. सिंधी-हिंदी हाईस्कूल नामक इस अल्पसंख्यांक शाला पर नीलेश निकस यह 11 जनवरी 2022 से गणित विषय का अध्यापन करते है. उनकी मंजूरी का प्रकरण शिक्षणाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किए जाने पर शिक्षणाधिकारी प्रिया देशमुख ने नीलेश निकस और दीपाली माहोरे नामक इन दोनों शिक्षकों द्वारा रिश्वत न दिए जाने के कारण इनकी मंजूरी का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. इस कारण माध्यमिक शिक्षणाधिकारी के इस अवैध व्यवहार की जांच होने तथा गुंडागर्दी करनेवाले शिक्षण विस्तार अधिकारी अश्विन मानकर को निलंबित कर गिरफ्तार करने की मांग शिक्षण संघर्ष संगठना की संस्थापक अध्यक्ष संगीता शिंदे (बोंडे) ने आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में की.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि, अन्यायग्रस्त दोनों शिक्षकों ने जून 2023 में न्यायालय में याचिका दायर की. न्यायालय का फैसला आने के पूर्व ही शाला में पहले के पदों को मंजूरी देना शेष रहते संस्था ने तीन नए पदों को 2 अक्तूबर 2023 को नियुक्ति देकर तथा शिक्षणाधिकारी द्वारा भी इन पदों को मंजूरी दी. लेकिन उसके पूर्व जिन पदों को मंजूरी देना था उन पदों की मंजूरी ठुकरा दी. इसी तरह 5 अक्तूबर 2024 को शिक्षणाधिकारी प्रिया देशमुख ने मंजूरी के लिए बुलाया. लेकिन इस दौरान शिक्षण विस्तार अधिकारी अश्विन मानकर ने नीलेश निकस को रहाटगांव बुलाकर मोबाइल झपटने का जबरदस्ती प्रयास किया और अश्लील गालीगलौच कर मारपीट की. इस प्रकरण की शिकायत गाडगे नगर थाने में दर्ज करने पुलिस ने केवल एनसी दाखिल की. इस बाबत पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को महाराष्ट्र राज्य शिक्षण संघर्ष संगठना व शिक्षकों की तरफ से स्वतंत्र ज्ञापन दिया जानेवाला है. साथ ही नागपुर के आगामी शितकालीन अधिवेशन में हजारों शिक्षकों का मोर्चा विधान भवन पर आयोजित किया जानेवाला है. शिक्षक विधायक की तरफ से विधान परिषद में इस मामले को उठाया जाएगा. भ्रष्टाचारी शिक्षणाधिकारी प्रिया देशमुख व अश्विन मानकर को तत्काल पद से हटाने के लिए जिला व अमरावती विभाग में तीव्र आंदोलन किया जानेवाला है. डॉ. संगीता शिंदे ने गुंडागर्दी करनेवाले शिक्षण विस्तार अधिकारी अश्विन मानकर को तत्काल निलंबित कर गिरफ्तार कर और माध्यमिक शिक्षणाधिकारी प्रिया देशमुख के अवैध व्यवहार की जांच करने की मांग की है.

Back to top button