अमरावती

निगमायुक्त आष्टीकर व पुलिस आयुक्त को निलंबित करे

युवा स्वाभिमान पार्टी की राज्यपाल से मांग

धारणी/ दि.9 – अमरावती के राजापेठ उडानपुल से आधी रात के समय छैनी हतोडी चलाकर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला हटाया गया. वह पुतला गोदाम में रखा गया हेै. इस बात से चिडकर शिव प्रेमियों ने निगमायुक्त पर स्याही फेंंकी थी. इस घटना से विधायक रवि राणा का कोई संबंध नहीं था, इसके बाद भी उनके खिलाफ पुलिस आयुक्त ने गंभीर अपराध दर्ज किया. यह सोची समझी साजीश है. इस बात को देखते हुए निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर व पुलिस आयुक्त को तत्काल निलंबित किया जाए, ऐसी मांग को लेकर युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों ने राज्य के राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी को ज्ञापन भिजवाया.
सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि स्याही फेंक घटना से विधायक रवि राणा का कोई संबंध नहीं था. इसके बाद भी सोची समझी राजनीति के तहत निगमायुक्त ने शिकायत दी. पुलिस आयुक्त ने भी दफा 307, 353 जैसे गंभीर अपराध किया है. इसलिए निगमायुक्त और पुलिस आयुक्त को निलंबित किया जाए, ऐसी मांग करते समय युवा स्वाभिमान के विभागीय संपर्क प्रमुख उपेंद्र बछले, अचलपुर विधानसभा अध्यक्ष वैभव गोस्वामी, मेलघाट विधानसभा के उपाध्यक्ष अजय अमोदे समेत अन्य उपस्थित थे.

Back to top button