सांसद सुमन को करें निलंबित

राणा सांघा का किया अपमान

* अमरावती में करणी सेना और संगठनों का तीव्र प्रदर्शन
* कलेक्टर को दिया निवेदन
अमरावती/ दि. 3 – श्री राजपूत करणी सेना के नेतृत्व में अनेक संगठनों ने आज जिला प्रशासन को निवेदन देकर केन्द्र सरकार से समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन को निलंबित करने की मांग बुलंद की. संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सपा सांसद को गद्दार तक कहा. उन्होंने निवेदन में लिखा कि राजपूतों के पूर्वज राणा सांघा पर रामजीलाल सुमन ने गलत टिप्पणी की है. उन्हें संसद से निलंबित किया जाएं.
प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष श्यामसिंह ठाकुर, महिला प्रदेश अध्यक्ष कांचन दीदी राठोड, विदर्भ अध्यक्ष ललितसिंह परिहार, जिला सचिव मेजर प्रतापसिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष संजयसिंह येवतीकर, तहसील अध्यक्ष सूरज सिंह बैस, महासचिव गुलाबसिंह परदेशी, मेजर प्रतापसिंह ठाकुर, प्रेमसिंह राठोड, पिंटूसिंग संपावत, अरूणसिंह खिची देवसिंह राठोड, रामूसिंह येवतीकर, मोहनसिंग चंदेल, मनोहरसिंह भाटी, सूरजसिंह बैस, तिलकसिंह सूर्यवंशी, शुभम पवार, अमन सोलंकी, अविनाश सिंह कौर, प्रमोदसिंह सोलंकी, नीलेश देशमुख, श्याम विधाते सहित अमरावती अखिल क्षत्रिय महासभा के मंगेशसिंह रघुवंशी श्री महाराणा प्रताप सार्वजनिक सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र सिंह राजकुमार, अ.भा. क्षत्रीय महासभा जिलाध्यक्ष अतुल सिंह राजपूत युवा विकास संगठन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह येवतीकर, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, शक्ति महाराज काली माता संस्थान आदि का समावेश रहा.

Back to top button