अमरावती

‘उस’ तहसीलदार को सेवा से निलंबित करे

जिप सदस्य प्रकाश साबले की मांग

  • जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.30 – खेत में जाने के लिए पगदंडी रास्ते के लिए संघर्ष करने वाले दिव्यांग किसान ने तहसीलदार की त्रासदी से त्रस्त होकर आत्महत्या का प्रयास करने की घटना सोमवार को घटीत हुई. इस मामले में तहसीलदार दोषी रहने से उनपर निलंबन की कार्रवाई करनी चाहिए, इस तरह की मांग जिला परिषद के सदस्य व कांग्रेस पदाधिकारी प्रकाश साबले ने की है. प्रकाश साबले ने कल मंगलवार को जिलाधिकारी शैलेश नवाल से भेंट कर उन्हें निवेदन दिया. सोमवार को चांदूर बाजार के तहसील कार्यालय में दिव्यांग किसान सचिन वाटाणे ने आत्महत्या का प्रयास किया था. किंतु लोगों ने समय पर उन्हें बचाने से अनर्थ टल गया.
खेत में जाने का रास्ता बंद रहने से उनका बुआई का काम रुका पडा था. न्याय मिलने के लिए सचिन वाटाणे प्रयास कर रहे थे तब तहसीलदार ने उन्हें सहयोग नहीं किया. इस कारण यह घटना घटीत होने की बात जिप सदस्य प्रकाश साबले ने जिलाधिकारी शेैलेश नवाल को बताई. सचिन वाटाणे के शिकायत की तहसीलदार की ओर से दखल नहीं ली गई. जिससे त्रस्त होकर वेे परिवार समेत तहसील कार्यालय में पहूंचे, लेकिन सोमवार को भी तहसीलदार ने उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया. उन्हें कक्ष के बाहर निकाला गया. जिससे व्यथित हुए सचिन वाटाणे ने आत्महत्या का प्रयास किया है. चांदूर बाजार के तहसीलदार के गैर जिम्मेदाराना रवय्ये से यह प्रकार घटीत हुआ. जिससे उनपर कार्रवाई करनी चाहिए, इस तरह की मांग की गई है. इस समय मंगेश तायडे, सावंत राठोड, अरुण पारिसे, कमलेश धाडसे उपस्थित थे. इस बीच सचिन वाटाणे को सोमवार को ही जिला अस्पताल में दाखिल किया गया था. उनकी प्रकृति में सुधार हो रहा है, ऐसा वैद्यकीय सूत्रों ने बताया.

Back to top button