अमरावती

अकार्यक्षम उपअभियंता प्रमोद इंगोले को निलंबित करें

शेगांव प्रभाग परिसरवासियोें की मांग

अमरावती/ दि.1 – शेगांव प्रभाग क्रमांक-1 के कार्यक्षम उपअभियंता प्रमोद इंगोले को निलंबित किया जाए, ऐसी मांग परिसर के नागरिकों व्दारा की गई. इन नागरिकों का कहना है कि, प्रभाग अंतर्गत कोणार्क कॉलोनी, नवनाथ मंदिर परिसर, दामोदर कॉलोनी में स्वास्थ्य विषयक गंभीर समस्याएं है और अनाधिकृत अतिक्रमण भी किया गया हैं.
मनपा अभियंता की अनदेखी के चलते परिसर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ हैं. उपअभियंता इंगोले अतिक्रमण करने वालों को प्रोत्साहित कर रहे है और वरिष्ठों के आदेशों का भी पालन नहीं किया जा रहा हैं. तत्काल उन्हें निलंबित किया जाए ऐसी मांग परिसरवासियों ने मनपा से की.

Back to top button