अमरावती

कामगार विभाग के लिपिक ढोले को तत्काल निलंबित करें

सहायक कामगार आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर प्रहार कामगार संगठन के जिलाध्यक्ष गौरव ठाकरे ने शुरू किया अनशन

अमरावती/ दि. 20 –प्रहार संगठन के कामगार जिलाध्यक्ष गौरव ठाकरे के साथ कामगार विभाग अंतर्गत आनेवाले मंडल के लिपिक आशीष ढवले द्बारा की गई गालीगलौच और हमले को लेकर गाडगेनगर थाने में मामला दर्ज होने के बावजूद संबंधित विभाग द्बारा उसे निलंबित न किए जाने पर गौरव ठाकरे के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सहायक कामगार आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अनशन शुरू किया हैं.
ज्ञापन में कहा गया है कि लिपिक आशीष ढवले ने कोई कारण न रहते गालीगलौच कर गौरव ठाकरे पर हमला किया था. इस प्रकरण में गाडगेनगर थाने में लिपिक आशीष ढवले केे खिलाफ धारा 294, 324, 506, 34 के तहत मामला दर्ज है. इसके बावजूद ढवले को कामगार विभाग अंतर्गत आनेवाले मंडल से निलंबित नहीं किया गया है. इस विषय पर मुंबई के कामगार आयुक्त और नागपुर के उप कामगार आयुक्त से भी पत्र व्यवहार किया गया. 13 मार्च को सहायक कामगार आयुक्त को आशीष ढवले पर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने का ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम दिया गया था अन्यथा 20 मार्च से पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ सहायक कामगार आयुक्त कार्यालय के सामने अनशन पर बैठने की चेतावनी दी गई थी. इसके मुताबिक कामगार जिलाध्यक्ष गौरव ठाकरे ने अनशन शुरू कर दिया है. उनके साथ शैलेश खडसे, वसंत हुमने, मो. समीर, मनोज जावरकर, अनिता डोंगरे, संगीता सूर्यवंशी, पवन मोहोड, सचिन रावेकर, मधुकर भूले, विनय जायले, गजानन वालसे, पवन भारसाकले, राहुल हरदे, सतीश ठाकरे, भूजंग काले, रामेश्वर ढेपे, सुरेन्द्र बोरकर, अनिल ढगे, प्रवीण मेटकर, त्रिलोकचंद रावत, सागर पांडे, विवेक माला, मो. जुबेर, चेतन गावंडे, विजेंद्र माहुरे, सागर कल्हाने आदि भी अनशन में शामिल हुए है. े

Related Articles

Back to top button