अमरावतीमुख्य समाचार

भूमापन अधिकारी व कर्मचारियों को निलंबित करे

नापजोख सिट पर मौजे रहाटगांव ठिक कर कठोरा करें

* रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की जिलाधीश से मांग
अमरावती/ दि.8– दौलत काकडे का रहने वाला सर्वे नं. 38/4 मौजे कठोरा बु. को नापजोख सिट पर रहाटगांव मौजे 38/4 करने वाले अधिकारी व भूमापन कर्मचारियों पर जुर्माना ठोकने के साथ ही निलबंन की कार्रवाई कर, सिट पर मौजे रहाटगांव ठिक कर कठोरा बु. किया जाए, ऐसी मांग को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि खेत का भूमि अभिलेख कार्यालय की ओर से नियमानुसार 7 हजार 500 रुपए भरने के बाद नापजोख किया. परंतु संबंधित भूमापन कर्मचारी व अधिकारी ने मौजा कठोरा बु. 38/4 करने के बाद भी नए नापजोख के दौरान रहाटगांव मौजा करके आर्थिक धोखाधडी की है. इस बारे में अधिकारियों से चर्चा की गई, परंतु किसी बात का लाभ नहीं हुआ. इस बात को देखते हुए नापजोख सिट में फेरबदल करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज करे, ऐसी मांग करते समय रिपाई के शहर अध्यक्ष गुड्डू उर्फ मनोज इंगले, डोलक काकडे, पिट्टू, वसू, सुधीर गावंडे, अजय नाईक, ऋत्विक वानखडे समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button