अमरावतीमुख्य समाचार

भाजी बाजार सेंटर के अधिकारी बारब्दे को निलंबित करें

प्रहार जनशक्ति पार्टी की मांग

अमरावती/ दि.23- महावितरण के भाजीबाजार सेंटर के लापरवाह व मगरुर अधिकारी बारब्दे को निलंबित करने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से महावितरण के अधिक्षक अभियंता को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, महावितरण के भाजी बाजार विद्युत केंद्र में कार्यरत अधिकारी बारब्दे यह आम लोगों के साथ बदसलुकी करते है. इतना ही नहीं तो अपनी मनमानी कर रहे है. इस क्षेत्र में आने वाले गुरुकृपा कॉलोनी, आदर्श ग्रीन सिटी के पास रहने वाले दिलीप टेकाडे के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. विशेष बात यह है कि, बिजली कनेक्शन काटने से पहले उन्हें कोई भी मैसेज और उनके घर का रिडिंग लेने के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं आया है. उनके घर का मीटर का रिडिंग 130 युनिट है और उनको 14 हजार रुपए बिल भेजा गया है. इस बिल के बारे में पूछताछ करने पर अधिकारी व्दारा बुजुर्ग के साथ बदसलुकी की गई है. इसलिए मगरुर अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाए, अन्यथा प्रहार संगठन की ओर से तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय प्रहार जनशक्ति पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, छोटू महाराज वसू, गोलू पाटिल, शेख अकबर भाई, अभिजित गोंडाणे, श्याम इंगले, श्याम कथे, उमेश मेश्राम, योगेश कावरे, सुधीर मानके, रावसाहब गोंडाणे, विक्रम जाधव, शेषराव धुले, रफीक ठेकेदार, एस.के.सलीम, नंदू वानखडे, अजय तायडे, सागर मोहोड, मनीष पवार, अमिनभाई, विशाल ठाकुर, आकाश जगदाले, नितीन माने, गौरव नवले, रुपेश मडापे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button