कार्यालयीन काम में भेदभाव बरतने वाले बाजार परवाना विभाग के उदय चव्हाण को निलंबित करें
आजाद समाज पार्टी ने कार्यकारी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि. 8- कार्यालयीन काम में भेदभाव बरतने वाले बाजार परवाना विभाग के उदय चव्हाण को निलंबित करने की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी के शहराध्यक्ष प्रवीण वाकोडे के नेतृत्व में बांधकाम विभाग के कार्यकारी अभियंता-1 रविन्द्र पवार को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि 8 जनवरी 2023 को आजाद समाज पार्टी के महाराष्ट्र कमिटी के मुख्य पदाधिकारी का जन्मदिन कोई भी राजनीतिक मकसद न रहते जन्मदिन की शुभेच्छा देने के लिए अमरावती शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैक्स लगाए गये थे. लेकिन दूसरे दिन बाजार परवाना विभाग के उदय चव्हाण ने यह फ्लैक्स निकालने की कार्रवाई शुरू की. इस कार्रवाई की जांच करने पर पता चला कि स्नातक चुनाव रहने से शहर के सभी फ्लैक्स, पोस्टर और होर्डिंग निकाले जा रहे है. इस कारण इस कार्रवाई का सम्मान करते हुए पार्टी के पदाधिकारी खामोश रहे. लेकिन दूसरे ही दिन 10 जनवरी को भाजपा के फ्लैक्स, बैनर व होर्डिग्स शहर में लगे दिखाई दिए. यह तैयारी 11 जनवरी को होनेवाले भाजपा के एक उम्मीदवार के प्रचार की रहने की बात पता चली. उस उम्मीदवार के प्रचार के लिए 11 जनवरी को उपमुख्यमंत्री शहर में आनेवाले है. फ्लैक्स सडक के द्बिभाजक के पोल पर लगाने की चुनाव विभाग द्बारा किसी भी राजनीतिक दल को अनुमति न दिए जाने की जानकारी मिलने पर सच्चाई का पता लगाने आजाद समाज पार्टी की तरफ से स्नातक चुनाव की आचार संहिता का ध्यान रखनेवाले जिलाधिकारी कार्यालय के आदर्श आचार संहिता विभाग से संपर्क किया तथा महावितरण कंपनी और मनपा को पत्र देकर इसकी जानकारी मांगी. तब महावितरण कंपनी ने बिजली के खंबों पर किसी भी तरह के फ्लैक्स लगाने की अनुमति नहीं देने का जवाब लिखित रूप से दिया. लेकिन मनपा के बाजार परवाना विभाग की तरह से अब तक इस बाबत कोई जवाब नहीं मिल पाया है. शासकीय काम में मनमानी करने का आरोप आजाद समाज पार्टी ने करते हुए उदय चव्हाण को निलंबित करने की मांग की है. 4 दिन के भीतर उदय चव्हाण पर कार्रवाई न होने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. ज्ञापन सौंपनेवालों में प्रवीण माकोडे के अलावा अजय सूर्यवंशी, उमेश थोरात, अक्षय मोहोड, राजू माहोरे, महेश कटरे, भूषण डोंगरे, विशाल स्वर्गे, संदीप बनसोड, यश पाटिल, नवनीत डोंगरे, ऋषिकेश हाथागडे, सचिन चव्हाण, दीपक गवई, विशाल सूर्यवंशी, संतोष शेलके, अभया चव्हाण, आकाश तायडे, रवि स्वर्गे, संतोष स्वर्गे, छाया वानखडे, संगीता शेलके, दीपाली देवकर, शोभा देवकर, विमल जोंधले, मालता गुडधे, सुनिता पाटिल, शोभा मुधलकर, अनिता मुधोलकर आदि का समावेश था.