17 अगस्त से स्कूल शुरु किए जाने का निर्णय स्थगित
टास्क फोर्स की बैठक के बाद ठाकरे सरकार ने लिया निर्णय
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – राज्य के जिन- जिन क्षेत्रों में कोरोना मरीजो की सुख्या कम हुई है ऐसे क्षेत्रों में स्कूलें करने का निर्णय राज्य सरकार की ओर से लिया गया था और इस संदर्भ में आदेश भी जारी किए गए थे. किंतु उन आदेशों को राज्य सरकार व्दारा स्थगति दे दी गई है. टास्क फोर्स की बैठक के पश्चात राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है.
10 अगस्त को शाला शुरु करने के संदर्भ में आदेश दिए गए थे. जिसमें 17 अगस्त से ग्रामीण क्षेत्रों में 5 वीं से 7 वीं तथा शहरी क्षेत्रों में 8 वीं से 12 वीं तक स्कूलें शुरु की जानी थी. मनपा क्षेत्र के लिए मनपा आयुक्त तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति को स्कूल शुरु करने संबंधि अधिकारी सौंपे गए थे लेकिन गुरुवार आते-आते शिक्षा मंत्रालय ने इस आदेश को बदल दिया है अब 17 अगस्त को भी स्कूलों के ताले नहीं खुलेंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार संभावित कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार व्दारा और भी सर्तकता बरती जा रही है. राज्य के 11 जिलों को छोडकर अन्य जिलों मे कोरोना मरीजों की संख्या घटने से इन जिलों के नियमों में शिथिलता के साथ स्कूलों को शुरु करवाने की अनुमति प्रदान की थी. मंगलवार को राज्य के शालेय शिक्षा व क्रीडा मंत्रालय ने आदेश जारी कर विद्यार्थियों को किस प्रकार कक्षाओं में बिठाया जाए, शिक्षकों का वैक्सीन के साथ कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्कूल शुरु करने के संबंध में आदेश दिए गए थे.
जिला परिषद शिक्षा विभाग तथा महापालिका शिक्षा विभाग में स्कूल शुरु करने से संबंधित तैयारियां पूर्ण कर ली थी. गुरुवार तक सरकारी तथा निजी स्कूलों की सूची, विद्यार्थियों की संख्या, शिक्षको ंकी संख्या , शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की संख्या इन सभी के आंकउो का जोडतोड कर डाटा संकलित किया गया था साथ ही स्कूलों में भी विद्यार्थियों की स्वागत की तैयारियां करते हुए स्कूल की सफाई, सेनिटाइजेशन, मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की व्यवस्था का नियोजन किया जा रहा था. किंतु फिर से आदेश जारी कर स्कूल शुरु किए जाने पर स्थगति दे दी गई है.
बॉक्स- फोटो अविशांत पांडा का
जैसे थे की स्थिति
जिला परिषद व्दारा स्कूल शुरु करने संबंधी संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. गुरुवार की दोपहर शिक्षा विभाग की बैठक लेकर संबंधितों को आदेश भी दे दिए गए. स्कूलों में तैयारियां भी शुरु हो चुकी थी किंतु शाम होते होते मंत्रालय में स्कूल शुरु करने के आदेश को रद्द कर नए आदेश जारी कर दिए गए. जिसमें अब जैसे थे की स्थिति बनी हुई है. अगले आदेश के पश्चात ही कार्रवाई होगी.
– अविशांत पांडा,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला परिषद
-
शिक्षकों के वैक्सीनेशन को दी जाएगी प्राथमिकता
राज्य सरकार के आदेशानुसार स्कूल शुरु होने से पूर्व सभी शिक्षकों को वैक्सीनेशन को प्राथमिकता दी जाएगी. स्कूल शुरु करने के आदेश प्राप्त होने तक जिले के ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों का टीकाकरण किया जाएगा.
– पवनीत कौर, जिलाधिकारी अमरावती