अमरावती

डिगरगव्हाण के सरपंच व उपसरपंच पद से निलंबित

ग्राप सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

नांदगांव पेठ/दि.30– समिपस्थ डिगरगव्हाण ग्रामपंचायत की सरपंच गोदावरी कडू के मनमाने कामकाज से तंग आकर ग्रामपंचायत सदस्यों ने सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया. जिसके पारित को जाने के चलते सरपंच गोदावरी कडू को अपने पद से इस्तीफा देना पडा. वहीं उपसरपंच नीलेश मोहोड ने ग्राम सचिव के पास अपना इस्तीफा सौंपा दिया. जिसके चलते डिगरगव्हाण ग्रामपंचायत में दोनों पद रिक्त हो गए है. ऐसे में अब सबका ध्यान इस ओर बना हुआ है कि, आखिर इस ग्रामपंचायत में अगले सरपंच व उपसरपंच का पद किसे मिलता है.
ग्रामपंचायत के सदस्यों को भरोसे में लिए बिना मनमने ढंग से कामकाज करने तथा गांव के विकास कामों को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं देने के चलते 7 में से 6 सदस्यों ने सरपंच गोदावरी कडू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जो बहुमत से पारित भी हो गया. वहीं सरपंच नीलेश मोहोड ने ग्राम सचिव के पास अपना इस्तीफा सौंपा था. जिसे ग्राप सदस्यों की बैठक में पारित कर दिया गया. जिसके चलते दोनों पद रिक्त हो गए.

Related Articles

Back to top button