अमरावती

सोशल मीडिया पर महिलाओं से छेडछाड

‘साईबर’ के पास लगातार मिल रही शिकायतें

  • कई ‘ऑनलाईन आशिकों’ को पुलिस ने ठोकी हथकडियां

अमरावती/दि.29 – अब तक सडकों पर महिलाओं व युवतियों के साथ छेडछाड होने की शिकायतें सामने आती थी. लेकिन अब सोशल मीडिया के जरिये भी महिलाओं व युवतियों के साथ छेडछाड होने लगी है. जिसके तहत कई लोग अलग-अलग तरीकोें से महिलाओं व युवतियों को मानसिक तौर पर प्रताडित करने का प्रयास करते है. जिसे लेकर इन दिनों साईबर पुलिस थाने में बडे पैमाने पर शिकायतें प्राप्त हो रही है. इसमें से कई मामलों की जांच करने के बाद साईबर पुलिस थाने द्वारा ‘ऑनलाईन आशिकों’ को गिरफ्तार कर उन्हें हथकडी पहनायी गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों कई लोग फर्जी अकाउंट तैयार करते हुए महिलाओं व युवतियों की बदनामी करने का काम करते है. साथ ही महिलाओं व युवतियों के फोटो के साथ आपत्तिजनक छेडछाड करते हुए उसे शेयर करने, महिलाओं व युवतियों को अश्लिल मैसेज भेजने तथा उन्हें बार-बार वीडियो कॉल करने जैसे मामले भी लगातार बढ गये है. जिसे लेकर विगत तीन वर्षों के दौरान साईबर सेल पुलिस के पास बडे पैमाने पर शिकायतें प्राप्त हुई है. ऐसे में शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह तथा साईबर सेल पुलिस स्टेशन की निरीक्षक सीमा दातालकर के मार्गदर्शन में साईबर सेल द्वारा ऐसे ‘ऑनलाईन मजनुओं’ के सिर से ईश्क का भूत उतारने का काम किया जा रहा है. साथ ही साईबर सेल द्वारा बार-बार महिलाओं व युवतियों को इस संदर्भ में जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है.

ऐसे करे शिकायत

– इस तरह की कोई भी तकलीफ होने पर महिलाओं व युवतियों ने सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को प्राईवेट करना चाहिए अथवा उसे बंद कर नजदिकी पुलिस थाने पहुंचना चाहिए.
– सोशल मीडिया पर आये किसी भी तरह के मैसेज का रिप्लाय न दें, बल्कि साईबर सेल पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दें.
– पुलिस के वेबपोर्टल पर भी आप ऑनलाईन शिकायत दर्ज करा सकते है. अत: बिना समय गवाये पुलिस को इसकी जानकारी दें.

शिकायत नहीं करनेवालों की संख्या अधिक

कई महिलाएं व युवतियां अपनी बदनामी होने के डर से पुलिस में शिकायत करने हेतु नहीं जाती है. जिसकी वजह से अपराधी तत्वों का हौसला बढता है. अत: बिना डरे पुलिस में शिकायत की जानी चाहिए. क्योंकि ऐसे मामलों में शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाता है. अत: किसी से भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

ऐसे होती है छेडछाड

– बार-बार वीडियो कॉल करना.
– सोशल मीडिया पर पिछा करना.
– बदनामीकारक पोस्ट डालना.
– अश्लील मैसेज भेजना.
– फर्जी अकाउंट बनाना.
– आपत्तीजनक फोटो भेजना.

वर्ष 2021 में सोशल मीडिया को लेकर मिली शिकायतें

– फेसबुक – 21
– वॉटसऍप – 11
– इंस्टाग्राम – 07

Related Articles

Back to top button