नांदगांव खंडेश्वर/दि.23– इंडिया आघाडी के समूह दल के 146 सांसदों का निलंबन लोकतंत्र विरोधी है. भाजपा के नेतृत्व की केंद्र सरकार अपना फॅसिस्ट अजेंडा चला रहा है, यह आरोप करते हुए इंडिया आघाडी के भाकपा, माकपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नांदगांव खंडेश्वर में तीव्र प्रदर्शन किया. 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा को लांघकर दो युवाओं ने लोकसभा के प्रेक्षक गैलरी से छलांग लगाना यह बात संसद व देश की सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर है. इस घटना की मुख्य जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शहा की है. देश के गृहमंत्री ने सदन में आकर इस घटना पर निवेदन दें और उन युवाओं को संसद में प्रवेश करने के लिए प्रवेशिका देने वाले भाजपा के सांसद की जांच करने की मांग इंडिया आघाडी के समूह पक्ष के सांसदों ने की थी.
यह मांग मंजूर कर इस घटना पर संसद में नियम नुसार चर्चा कराना संभव होने पर भी नहीं किया गया. बेरोजगारी, महंगाई व किसानों की समस्या पर जनता का ध्यान विचलित कर सरकार अपना मनुवादी अजेंडा सामने कर रही है. सरकार के इस लोकतंत्र व संविधान विरोधी कृति का इंडिया आघाडी के समूह पक्ष, माकपा, भाकपा, राष्ट्रवादी काँग्रेस ( शरद पवार गट ) के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए निषेध किया तथा इस जनविरोधी, संविधान विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष तीव्र करने का जनता से आह्वान किया.
इस समय भाकपा के जिला सचिव सुनिल मेटकर, माकपा तहसील सचिव श्याम शिंदे, सचिव संतोष सुरजुसे, मो. साजिद, संजय मंडवधरे, राजेंद्र राऊत, रुस्तम भाई, सुरेश सोनगडे, पंकज घेवारे,विनोद तरेकर,नारायण भगवे, माधव ढोके, हरिदास देशमुख, राजूभाऊ राऊत, चित्रा वंजारी, सुनंदा ढोके, गजानन गंदे, वासुदेव चौधरी, रामदास मते, रामराव शिंदे, अविनाश कणसे, राजगुरू शिंदे, देवेंद्र कंठाले, पंकज घेवारे, अशोक केसरखाने, पुंडलिक पुंड, हितेश शेलके, समशेर खाँ पठाण, चेतन सालवान, कांतेश्वर पुंड , जितेंद्र घोडे, अमोल शिरभाते, हितेश शेलके, जितेंद्र घोडे, सलीम भाई, नाजिम भाई, रिजवान भाई, आमिर सोहेल, गौरव भोयर, सागर गावंडे सागर गावंडे, गौरव भोयर, अनिल मासुदकर, इस्राईल शहा, रमेश उघडे, संजय वानखडे समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.