-
मामले की सुनवाई 14 दिसंबर को
अमरावती/दि.9 – जिला परिषद के 125 करोड रुपए के कामों को विभागीय आयोग व्दारा स्थगति दी गई. प्रहार के जि.प. सदस्य श्याम मसराम ने संभागीय आयुक्त के पास शिकायत की थी. इस संदर्भ में राज्य मंत्री बच्चू कडू ने भी कामों को लेकर सही तरीके से नियोजन नहीं हुआ ऐसा आरोप लगाया था और इस संदर्भ में सीईओ को पत्र भी दिया था.
पर्यटन विकास 3054,5054 ऐसे विविध विभागों में 125 करोड रुपए के कामों का नियोजन हुआ ही नहीं जिसको लेकर प्रहार के जि.प. सदस्य श्याम मसराम ने संभागीय आयुक्त से शिकायत की थी. शिकायत के चलते विभागीय आयुक्त व्दारा इस मामले में स्थगिति जारी की. अब इस मामले की सुनवाई 14 दिसंबर को रखी गई है.
स्थगति के आदेश वापस ले अन्यथा हाईकोर्ट में जाएंगे
विभागीय आयुक्त व्दारा 125 करोड रुपए के कामों को स्थगति दी है. इनमें से कई कामों की निविदा प्रक्रियापूर्ण हुई है. कई लोगों ने कामों की शुरुआत भी कर दी है ऐसी स्थिति में काम रुक जाने पर ठेकेदार पर अन्याय होगा. क्योंकि जि.प. चुनाव की वजह से चुनाव के पूर्व यह काम पूर्ण करना जरुरी है. इसलिए संभगीय आयुक्त स्थगिति के आदेश वापस ले अन्यथा हम हाईकोर्ट जाएंगे.
– राजेश मुंधडा, ठेकेदार