* बेटी का आरोप – घातपात
धामणगांव रेलवे/ दि. 12– मंंगरूल दस्तगीर परिसर के दिघी महल्ले मार्ग पर साबनकर के खेत में जली अवस्था में मिली खेतीहर मजदूर की लाश के बाद मौत को लेकर संशय जताया जा रहा. मृत मजदूर का नाम श्रीकृष्ण दिनाजी लोंदे हैं. उनकी बेटी ने पुलिस में शिकायत कर आरोप लगाया कि किसी ने पिता को अन्यत्र मार डाला और शव यहां लाकर डाल दिया. थानेदार गौतम इंगले ने कहा कि परिवार की शिकायत पर जांच आरंभ की गई है.
जानकारी के अनुसार लोंदे गत 3 माह से किशोर कोरडे के खेत में मजदूरी कर रहा था. वह गत 22 नवंबर की शाम से लापता था. ऐेसे में 26 नवंबर को साबनकर के खेत में लोंदे का शव मिला. प्राथमिक जांच में बताया गया कि करंट लगने से उसकी मृत्यु हुई है. शव का परीक्षण करवाया गया है. इस बीच लोंदे की बेटी जयश्री तांबेकर ने आरोप लगाया कि उनके पिता की मृत्यु के लिए किशोर कोरडे जबाबदार हैं. उन्होंने निवेदन देकर सदोष मनुष्य वध का अपराध दर्ज करने की मांग की है.
प्रकरण की जांच करेंगे
26 नवंबर 2024 को श्रीकृष्ण लोंदे का शव बरामद हुआ. घटना में आकस्मिक मृत्यु दर्ज की गई. मृतक के परिवार ने की शिकायत के अनुसार जांच शुरु है. जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-गौतम इंगले, थानेदार,
मंगरुल दस्तगीर