अमरावती

आष्टीकर दौर की रिपोर्ट तलब

रवि राणा पहुंचे मनपा

* अनेक योजना और कामों की देरी पर दागे सवाल
अमरावती/दि.31-पूर्व मनपा आयुक्त और प्रशासक प्रवीण आष्टीकर के दौर में मंजूर काम और उनकी आज की स्थिति की रिपोर्ट विधायक रवि राणा ने आज नए आयुक्त देवीदास पवार से मांगी. राणा आज अपने समर्थकों के साथ मनपा धमके. उन्होंने अनेक मुद्दों पर मनपा से स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए. जिसमें इर्विन चौक पर बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु जमीन अधिग्रहण, छत्री तालाब में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक का विकास प्रारुप बनाने, शिव टेकड़ी पर महाराज जी के पुतला परिसर में सौंदर्यीकरण न करने, अस्पतालों में सुख-सुविधा और कामों की निविदा की आज की स्थिति, अन्नाभाऊ साठे प्रतिमा स्थापित करने, भीमटेकड़ी तीर्थ क्षेत्र के विकास संबंधी कार्य, बडनेरा रोड पर सिपना महाविद्यालय के पास रेल अंडरपास के निर्माण संबंधी जानकारी, हाऊस टैक्स के विषय में जानकारी विधायक राणा ने मनपा प्रशासन से पूछी. बताया जाता है कि राणा ने मनपा प्रशासन पर अनेक सवाल दागे. अनेक प्रश्नों के उत्तर मनपा प्रशासन नहीं दे पाने की स्थिति में आ गया.
इस समय जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, अजय मोरय्या, उमेश ढोणे, नितिन बोरेकर, विनोद गुहे, हर्षल रेवणे, अजय जयस्वाल, विनोद जयलवाल, अनुप अग्रवाल, नीलेश भेंडे, पराग चिमोटे, भूषण पाटणे, सूरज मिश्रा, प्रवीण सावले, मिलिंद कोहले, पवन हिंगणे, बालू इंगोले, अनुप खडसे, गणेशदास गायकवाड़, सचिन भेंडे, नाटू वरु, नितिन तायडे, शहजाद, खुशाल गोंडाने, महेश मूलचंदानी, अनुप बिजवे, राज मिश्रा, साक्षी उमक, कांचन कडू, वनिता तंतरपाले, प्रशांत कावरे, संजय माहुलकर, रितिक सिंग, अनंता लांडोरे, जितेंद्र वरु, गिरीश कासट उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button