अमरावतीमुख्य समाचार

सूतगिरणी परिसरवासी धमके मजीप्रा पर

अनियमित जलापूर्ति को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा

* मजीप्रा को दिया गया दो दिनों का अल्टीमेटम, अन्यथा तीव्र आंदोलन
अमरावती/दि.4– स्थानीय प्रभाग क्रमांक 20 सूतगिरणी परिसर अंतर्गत महावीर नगर, ऋषीदेव नगर, आदर्श नगर, नरसिंह कालोनी व जेवड नगर सहित अन्य परिसरों में अनियमित व अपर्याप्त जलापूर्ति होती है. जिसकी शिकायत इससे पहले क्षेत्रवासियों द्वारा अनेकों बार महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों से करने के बावजूद पानी की धार और नल छोडने के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ. ऐसे में आज क्षेत्र की पूर्व पार्षद सुमति ढोके के नेतृत्व में क्षेत्रवासी मजीप्रा कार्यालय पर जा धमके और वहां पर जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों को जमकर आडे हाथ लेते हुए जलापूर्ति को नियमित व सही समय पर करने हेतु दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया. अन्यथा मजीप्रा के खिलाफ तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई.
पूर्व पार्षद सुमती ढोके के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में संगीता कालबांडे, प्रतिभा तिडके, चांदूरकर, दिनेश सोनवल, अशोक कारमोरे, दिनेश टेकाम, मीना ठवकर, मीना बोबडे, सविता मते, शुभम कराले, स्वप्नील ढोके, रेखा मानकर सुनील काले, गणेश अडसोड, शिरभाते, वैभव बाबरेकर, गजानन वानखडे, शुभांगी जोशी, वसंत चव्हाण, श्याम ठवकर, वंदना मोहोकार, संदीप कुलकर्णी, अजय बोबडे, ललित ठाकूर, बबन कोल्हे, लखन ठाकूर, विजय लोणकर, विशाल निंगोट, अमन गोलाईतकर, माया बीजवे, माया माहुलकर, नरेंद्र खंडार, पंकज खेडकर, मित्तु पुरोहित, मनोज काले, घुरडे आदि सहित परिसर के अनेकों नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button