अमरावतीफोटो

चरखे पर सुत कताई

अमरावती– आज अभियंता भवन मेें आयोजित यशश्विनी सामाजिक अभियान जायजा बैठक में शरीक हुए यशश्विनी अभियान की संचालित सांसद सुप्रीया सुले ने महिला बचत गुटों द्बारा आयोजित प्रदर्शनी को भेट दी. इस दौरान उन्होंने चरखें पर सुत कताई कर खादी को बढावा देने की अपील की. यशश्विनी अभियान की राज्य मुख्य समन्वयक सुरेखा ठाकरे व बचत गुटों की महिलाओं ने भी उनके साथ सुत कताई कर खादी को बढावा देने में सभी के योगदान की सराहना की.

Back to top button