सूत्र प्रदर्शनी का 13 को गणमान्य महिलाएं करेंगी उद्घाटन
होटल महफिल इन में दो दिन का आयोजन
* देशभर के अग्रणी डिजाइनर का नगर में पहला उपक्रम
अमरावती/दि.11- भारत के सबसे बडे फैशन शोकेज ‘सूत्र प्रदर्शनी’ का अमरावती अंबानगरी में पहली बार दो दिवसीय आयोजन कैम्प रोड स्थित होटल महफिल इन में 13 व 14 मार्च को किया जा रहा है. इसका उद्घाटन महानगर की विविध क्षेत्र में अग्रणी महिलाएं करने जा रही है. जिनमें भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सचिव सुरेखाताई लुंगारे, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मंजूश्री बूब, लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता सुधा तिवारी, बिजनेस वूमन श्वेता तन्ना, शिक्षाविद कीर्ति बोडखे, विदर्भ माहेश्वरी संगठन की कोषाध्यक्ष सरिता सोनी, हरिटेज इंडिया, मिसेस अमरावती व ब्यूटी क्विन डॉ. शीतल चौधरी, अग्रवाल सखी मंच, राजस्थानी महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष डॉ. माधुरी छांवछरिया, लोकमत सखी मंच की पद्मा खानजोडे, माहेश्वरी महिला मंडल की कविता मूंधडा का समावेश है.
अपनी तरह की यह सबसे लग्जरी और रॉयल्टी लाइफस्टाइल प्रदर्शनी मानी जाती है. प्रदर्शनी में देश के अग्रणी 45 डिजाइनर भाग ले रहे है. इस प्रदर्शनी का देश के महानगरों में आयोजन हुआ है. बढिया रिस्पांस मिला. प्रदर्शनी का उद्देश्य केवल ट्रेंड्स के बारे में नहीं तो नारी जगत का आत्मविश्वास बढाना है.
प्रदर्शनी में प्रस्तुत कुछ डिजाइनर इस प्रकार है- बागडोर-जयुपर, गुरुनानक डिजाइनर-लुधियाना, सरोज फैशन, केवाई क्रिएशन, ओम संग्रह-मुंबई, लखनोवी कुर्तियां और प्लाजो, क्रिएटिव हब, राधे-कोलकाता, ख्वाहिश, महिला फैशन-जयपुर, ऋषभ संग्रह-छत्तीसगढ, थ्रेड्स एन ट्रेंड्ज, साई ज्वेल्स, रिवाज-मुंबई, कैंडी, दिव्य डिजाइनर-कोलकाता, जेएमवी कवर-मुंबई. अमरावतीवासियों से सूत्र प्रदर्शनी में अवश्य आने का अनुरोध आयोजकों ने किया हैं.