पत्रवार्ता में चंद्रकांत पोपट ने दी जानकारी
अमरावती -/दि.17 हम त्योहार और खुशी के समय एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाते हैं. स्वाद की दुनिया में अद्वितीय स्थान रखने वाला रघुवीर परिवार पिछले पांच सालों से अपने ग्राहकों को सोने के वर्क से बनी मिठाइयां मुहैया करा रहा है. इस साल भी रघुवीर परिवार द्बारा हर खुशीयों का स्लोगन अनुसार एक नई कड़ी जोड़ते हुए मीठा सुवर्ण परवल पेश किया जा रहा है. लगभग 11000 रुपये प्रति किलो वाली यह मिठाई ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हो रही है. इस संबंध में यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में जानकारी देते हुए रघुवीर के संचालक चंद्रकांत पोपट ने कहा कि ग्राहक रघुवीर के पास स्वाद का विचार लेकर आते हैं, ऐसे में ग्राहकों को संकल्प लेना चाहिए,
इस पत्रवार्ता में उन्होंने सुवर्ण परवल मिठाई को बनाने की संकल्पना स्पष्ट करते हुए कहा कि, हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करनी चाहिए. उसी के एक भाग के रूप में इस साल का सुवर्ण परवल नाम की मिठाई बनाई गई है. इनमें मामरा बादाम, काजू, पिस्सोरी पिस्ता, शुद्ध केसर का उपयोग करते हुए राजस्थानी कारीगरों द्वारा बनाई गई यह मिठाई ग्राहकों को बहुत पसंद आ रही है. यह मिठाई अमरावती में रघुवीर मिठायॉ शाम चौक, रघुवीर रिफ्रेशमेन्ट राजापेठ, रघुवीर फूड झोन बडनेरा रोड और रघुवीर स्वीट एंड बेकर्स सांगली में उपलब्ध है. लगातार 5 साल से रघुवीर की बनाई मिठाइयों को प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में पसंद किया जा रहा है. संचालक चंद्रकांत पोपट ने यह बात कही. सुवर्ण परवल और नई तरह की मिठाइयाँ बदाम पिस्ता गोल्ड्न बॉल, स्पे. ड्रायफ्रूड बॉल, स्पेशल गोल्ड्न पिस्ता साथ मे काजू कतली, काजू स्टिक, बदाम लांच, पिस्ता लांच, काजु मैंगो कतली, काजू तरबूज, बटरस्कॉच लड्डु, काजू पान, काजू गजक, मंगो क्रंच, काजू पिस्ता लड्डु, हनी ड्रायफ्रुट लड्डु, ऑरेंज बाइट, चॉकलेट बाइट, स्पे.अंजीर ड्रायफुट व मावा मे ड्रायफ्रूड गुलकंद, संतरा बर्फी, मलाई ड्रायफ्रुट कसाटा, दूध हलवा, ड्रायफुट गुलकंद, बदाम बर्फी, केसर बर्फि, मलाई रोल, मावा गुजिया, बालूशाही, बेसन लड्डु, मोतीचूर लड्ड, जलेबी, मिल्क केक, ड्रायफुट खजूर के साथ बंगाली मिठाइयों की विविध प्रकार उपलब्ध हैं. स्पेशल महालक्ष्मी चिवडा, स्पेशल सत्यनारायण चिवडा, स्पेशल कश्मिरी, स्पेशल पंचरत्न, स्पेशल कॉर्नफ्लेक्स, स्पेशल दालमोट नमकीन हमारे यहां बनाए जाते हैं. साथ ही दिवाली अल्पोउपहार मे करंजी, अनारसे, चकली, शंकरपाड़ा, सेव, कच्चा चिवड़ा भी उपलब्ध है. शुगर फ्री मिठाइयां विशेष रूप से मधुमेह रोगियों को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं. मावा मिक्स, काजू मिक्स, ड्राई फ्रूट्स के आकर्षक गिफ्ट हैम्पर्स बनाये है. विशेष रूप से बने मिठाई उपहार बॉक्स, ड्राईफुट बॉक्स, चॉकलेट से बने उपहार हैम्पर्स सस्ती कीमतों पर उपलब्ध हैं और विविध प्रकार कि बंगाली मिठाईयॉ भी ग्राहकों के लिए एक विशेष आकर्षण है. साथ ही ग्राहक के अनुरोध पर सुवर्णा परवल और अन्य मिठाइयों और नमकीन के साथ कुरियर के माध्यम से विदेश भेजने की व्यवस्था भी गई है. गिफ्ट बॉक्स में ग्राहकों की दिलचस्पी देखकर रघुवीर के प्रति लगाव का अंदाजा लगाया जा सकता है. मिठाइयों के साथ-साथ तरह-तरह के नमकीन भी मिलते हैं.
रघुवीर के परिवार के पास जाकर सुवर्णा परवल मिठाइयों का आनंद लें और रघुवीर की मिठाईयों के साथ त्यौहार मनायें, ऐसा निवेदन पत्रवार्ता में उपस्थित दिलीप पोपट, चंद्रकांत पोपट, नरेश पोपट, निलेश पोपट, जयंतीभाई पोपट, जयेन्द्र तन्ना, निकीत तन्ना, चिराग तन्ना, प्रियेश पोपट, तेजस पोपट, मोहित पोपट वसंत ठक्कर, गोपाल पोपट, नितिनभाई पोपट, सुरेश वासाणी, शिवालालभाई पोपट, गजाननभाऊ फणसे, सुशिलभाई गोलचा, नानुभाई बगडाई मयुरभाई ऊनडकाट, राजुभाई (मोहम्मद आरिफ) व पोपट और रघुवीर परिवार ने किया है.