अमरावती

जनार्दन पावडे माध्यमिक विद्यालय मासोद का सुयश

10वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

मासोद/दि.20 –स्थानीय राजे संभाजी महाराज शिक्षण संस्था व्दारा संचालित जनार्दन पावडे विद्यालय का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. विद्यालय के 22 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 3 विद्यार्थी प्राविण्य श्रेणी में व 10 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में व 9 विद्यार्थी द्बितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. विद्यालय की कोमल बालकृष्ण केतकर ने 85 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम तथा आदेश श्रीधर खंडारे ने 81 प्रतिशत अंक हासिल कर द्बितीय व अशफिया रशीद शेख ने 75 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.
शाला के संस्थापक मोहन पावडे, मुख्याध्यापक रविंद्र हगवणे व सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का अभिनंदन कर उनका मुंह मीठा करवाया और आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर मुख्याध्यापक रविंद हगवणे, प्रशांत पाचपोहर, प्रवीण गावंडे, प्रगती कंकाले, संजय सावरकर, सचिन देशमुख, सुनील वानखडे, नंदकिशोर हावरे, गजानन गायगोले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button