अमरावती

केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के विद्यार्थियों का सुयश

12 वीं का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी

  • कृष्णा सोमाणी वाणिज्य शाखा से प्रथम

अमरावती/दि.4 – श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति व्दारा संचालित केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय का 12 वीं वाणिज्य शाखा का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा. जिसमें 90 फीसदी से अधिक अंक लेने वाले छात्र-छात्राओं में 120 विद्यार्थियों का समावेश है वहीं वाणिज्य शाखा की छात्रा कृष्णा सुधीर सोमाणी 96.83 फीसदी अंक हासिल कर पहले स्थान पर रही तथा चैतन्य श्रीकांत देशपांडे ने 96.33 फीसदी अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहा व ध्रुव पवन गुप्ता ने 96.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की.
महाविद्यालय के तन्मय संजय तामगाडगे, लविशा गिरीश अरोरा, बरखा चांडक, साक्षी वानखडे, कुश केडिया, निधी गिरी, उर्वशी वाकोडे, रश्मी आहुजा, ऋतुज किटे, मिलिंद निलेश जैन इन छात्र-छात्राओं ने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है. उसी प्रकार कला शाखा से अंकिता ज्ञानेश्वर लोमटे 87.83 अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर रही व वैष्णवी संजयराव सोलंके 87.66 फीसदी अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर तथा अश्विनी डोंगरे 87.50 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीे.
व्होकेश्नल (एमसीबीसी) से तन्मय मनोहरराव, सांरग पुरे ने ऑटो मोबाइल टे्रड में 80.16 प्रतिशत, ओम किशोर रामेकर ने 79 प्रतिशत तथा ऑप्टीकल टे्रड में आदिल अहमद ने 78.33 फीसदी अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की. महाविद्यालय से कुल 545 विद्यार्थियों ने 12 वीं की परीक्षा में सहभाग लिया था. इसमें सभी विद्यार्थी सफल रहे. महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा.
छात्र-छात्राओं की सफलता पर संस्था अध्यक्ष वंसतकुमार मालपाणी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टाणी, कोषाध्यक्ष प्रकाश हेडा, सहसचिव मोहन कलंत्री, निरीक्षक धीरेंद्र अग्रवाल व संस्था के सचिव कार्यकारिणी सदस्य तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार भांगडिया, कनिष्ठ महाविद्यालय के विभाग प्रमुख डॉ. एस.एन काझी, पर्यवेक्षक आर.बी. बुब, एमसीबीसी विभाग प्रमुख एस.एम. देवलीकर व सभी प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button