अमरावतीमहाराष्ट्र

ऑरेंज लाइन जूनियर कॉलेज छात्रों का सुयश

शत-प्रतिशत परीक्षा फल

चांदूर बाजार/दि.8-हाल ही में घोषित बारहवीं बोर्ड के नतीजे में स्थानीय ऑरेंज लाईन इंग्लिश स्कूल एन्ड जूनियर सायन्स कॉलेज ने शानदार सफलता हासिल की तथा उत्तम नतीजे की परंपरा को कायम रखा. कॉलेज का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा. ऑरेंज लाईन इंग्लिश स्कूल एन्ड जूनियर सायन्स कॉलेज के अध्यक्ष अशोककुमार हरकुट और अधीक्षक प्रभाकर भट्ट की संकल्पना से ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद छात्रों को अंग्रेजी में शिक्षा मिलने के लिए स्कूल की शुरुआत की गई थी. स्कूल के छात्र पढाई के साथ-साथ खेल में आगे है. बारहवीं बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त सभी छात्रों का संस्था के अध्यक्ष अशोककुमार हरकुट, अधीक्षक प्रभाकर भट्ट, प्राचार्य महेश भुले, शीतल रघुवंशी, रतन वाटकर, श्रद्धा तायडे, विलास वावरे और सभी शिक्षकों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button