अमरावती

नारायणा विद्यालय के छात्र पार्थ बावनकुले का सुयश

सीबीएसई की परीक्षा में हासिल किए 92% अंक

अमरावती/दि.26- सीबीएसई के कक्षा दसवीं के रिजल्ट में नारायणा विद्यालय के छात्र पार्थ शंकर बावनकुले ने 92.20 प्रतिशत अंक हासिल किए. उसने यह सफलता कड़ी मेहनत व हमेशा पढ़ाई कर हासिल करने की बात कही है. पार्थ भविष्य में डॉक्टर बनकर स्वास्थ्य सेवा में उच्च स्थान प्राप्त कर मरीजों की सेवा करना चाहता है. उसके पिता पुलिस सेवा में शहर यातायात शाखा में कार्यरत हैं व मां गृहिणी हैं.
पार्थ का चयन 11 वीं सीबीएसई व नीट अभ्यासक्रम के लिए लातूर के राजर्षी शाहू कॉलेज में हुआ है. उसने अगली पढ़ाई वहीं से करने की बात कही. पार्थ ने अपनी सफलता पर माता-पिता, दादा-दादी व स्कूल के प्राचार्य तथा शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया.

 

Related Articles

Back to top button