अमरावतीमहाराष्ट्र

इंग्लिश ऑलिम्पियाड स्पर्धा में प्रबोधन विद्यालय का सुयश

100 विद्यार्थी हुए सहभागी

दर्यापुर/दि.19– सायन्स ऑलिंपियाड फाउंडेशन गुडगांव(दिल्ली) द्वारा संचालित इंग्लिश ओलंपियाड स्पर्धा में स्थानीय प्रबोधन विद्यालय के कक्षा 5 से 10 के विद्यार्थियाेंं ने शानदार सफलता हासिल की है. इस स्पर्धा में लगभग 100 विद्यार्थी सहभागी हुए थे. सीबीएससी अभ्यासक्रम रहने वाली स्कूलों के लिए यह परीक्षा ली जाती है. स्पर्धा में विविध कक्षा के आदेश अनिल बर्डेकर, आर्यन रणजित जलमकर, शरयू गोपाल लांडे, और सुशांत संदीप आपोतीकर ने प्रथम, तथा स्वरूप रुपेश वानखडे द्वितीय, प्रसन्ना सुनील वासनकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा कक्षा 10 वीं विवेक प्रदीप कदम प्रथम, द्वितीय स्थान भार्गव विनोद बिजवे और आर्य अमोल भांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विद्यार्थियों को स्वर्णपदक व प्रमाणपत्र दिया गया.

उल्लेखनिय है कि, विवेक कदम ने तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त करने से वह दूसरे लेवल की इंग्लिश परीक्षा के लिए भी क्वालिफाय हुआ है. इंग्लिश ऑलिम्पियाड के कक्षा नौंवी व दसवीं की प्रभारी शिक्षिका योगिता बयस, कक्षा 5 से 8 वीं के प्रभारी शिक्षक गजानन सरदार, सूरज ठाकरे को भी प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. परीक्षा में सफलता प्राप्त विद्यार्थियों का विद्यालय के मुख्याध्यापक दत्तात्रय रेवस्कर, उपमुख्याध्यापिका शोभा भिसे, उपप्राचार्य नरेंद्र गोंडाणे, पर्यवेक्षिका प्रतिभा संत व ओलंपियाड परीक्षा के प्रमुख पर्यवेक्षक राजकुमार बावनकुले के हाथों मेडल व प्रमाणपत्र देकर नवाजा गया. कार्यक्रम का संचालन योगिता बयस ने किया. आभार गौरी सरदार ने माना.

Back to top button