अमरावती

एनिमेशन महाविद्यालय की छात्राओं का सुयश

संगाबा विद्यापीठ की प्राविण्य सूची में नाम दर्ज

अमरावती/ दि.20-संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ से संलग्न कॉलेज ऑफ एनिमेशन एंड बायो इंजीनियरिंग की तीन छात्राओं ने बीएससी एनिमेशन के अभ्यासक्रम में ग्रीष्मकालीन 2021 की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यापीठ की प्राविण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है. विद्यापीठ के पास प्राकृतिक वातावरण में शुरू कॉलेज ऑफ एनिमेशन में फिल्म मेकिंग, वीडियो एडीटिंग तथा अनेक अभ्यासक्रम चलाए जा रहे है.
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अब तक फिल्म इंडस्ट्रीज तथा विविध कंपनियों व शासकीय सेवाओं में स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है. हर साल बीएससी एनिमेशन अभ्यासक्रम के विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है. इस साल ग्रीष्मकालीन परीक्षा में बीएससी एनिमेशन अभ्यासक्रम की अंतिम वर्ष की छात्रा मलाईका राउत ने 8.61 सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वही चैताली सरोदे ने 7.96 अंक प्राप्त कर दूसरा तथा कोमलिका कलस्कर 7.73 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही. तीनों छात्राओं का महाविद्यालय द्बारा अभिनंदन किया गया.

 

Related Articles

Back to top button