अरुणोदय शाला के विद्यार्थियों का सुयश
अमरावती/दि.13- राष्ट्रीय स्तर की ओलम्पियाड टेलेंट सर्च-2022-23 परीक्षा में वि. म. वि. परिसर की अरुणोदय इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की है. कक्षा 4 थी लावण्या आशीष निकालजे ने शहर में प्रथम और कक्षा 9 में लावण्या संजय वानखडे ने प्रथम क्रमांक हासिल किया. ऐसे ही कक्षा 1ली की खुशी रवि राजस व अद्बैत जयंत खांडेकर, कक्षा 2 से समर दिनेश मुदावणे, कक्षा 3 से आरव सुधाकर भांडे, तनिष्य संजय वानखडे, सृष्टि रमाकांत देशमुख, कक्षा 4थी से स्वप्नश्री स्वप्नील दिघाडे, वरद विजय विंचुलकर, अथर्व प्रशांत देशमुख, कक्षा 5वीं से सेजल मिलिंद चिंचोले, मोहित जयंत साबले, शिवदीप हनुमान सोलंके, कक्षा 6वीं से लावण्या सिद्धार्थ गुडधे, वारसा विजय विंचुरकर, धैर्य सागर सोलंके, कक्षा 7वीं से आर्य राजेश साबले, रजत अरविंद मानकर, श्रावणी राहुल काले, वर्ग 8 से ओम संजय सोनपराते और वर्ग 9 से उन्नति मुकूंद पाटिल ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया.
अरुणोदय संस्था के अध्यक्ष डॉ. वसंत लुंगे पाटिल के हस्ते उत्तीर्ण विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. सचिव डॉ. भारती लुंगे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. प्राचार्य विशाखा नाफडे, मुख्याध्यापिका रेखा राउत, अध्यापिका सीमा कुथे, नीता कालमेघ, प्रीति रोकडे, शिल्पा पाजनकर का योगदान रहा.