अमरावती/ दि.27 – अखिल नाट्यराजम आंतर सांस्कृतिक संघ नागपुर की ओर से 20 से 22 अप्रेैल के दौरान कवि सूर्य भट्ट सभागृह रेशीम बाग यहां ‘नृत्य संस्कृति’ अंतर्गत पांचवी नृत्य स्पर्धा व महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसमें अस्मिता संगीत निकेतन की नृत्य शिक्षिका विद्या साबले को उत्कृष्ट कोरियोग्राफी के लिए नृत्याविष्कार पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
श्रुति गुल्हाने को नृत्य विभूषण तथा परिनीति मांडले व सिद्धी बजाज को प्रथम पुरस्कार तथा वारी कोठारी, दिशा देशमुख को द्बितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. निकेतन के ज्युनियर कत्थक ग्रुप को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ. जिसमें सभी छात्राओं को विविध पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. सभी छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय नृत्य शिक्षिका विद्या साबले, अस्मिता शिक्षण मंडल अध्यक्षा मिनल ठाकरे, कमला भोंडे, मुकूल भोंडे को दिया.े