अमरावती

हव्याप्र अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों का सुयश

एचसीएल कंपनी में 50 विद्यार्थियों का चयन

अमरावती/दि.13 – अभियांत्रिकी शिक्षण के माध्यम से अपने पसंदिदा क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करना यह प्रत्येक विद्यार्थी का सपना रहता हैं. हाल ही में औद्योगिक क्षेत्र की एचसीएल टेक्नालॉजी कंपनी में हव्याप्र मंडल अभियांत्रिकी महाविद्याल के 50 विद्यार्थियों का चयन किया गया. हव्याप्र मंडल के अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्रशिक्षण के आधार पर सतत अपनी अलग पहचान बनाई हैं. उसके परिणामस्वरुप सतत रोजगार भर्ती प्रक्रिया में विद्यार्थी भी अपनी सफलता की परंपरा कायम रख रहे है और उन्हें नामांकित कंपनियों में रोजगार उपलब्ध हो रहा हैं.
विद्यार्थियों ने उनका रोजगार के लिए नामांकित कंपनियों में चयन होने का श्रेय संस्था के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, हव्याप्र मंडल के उपाध्यक्ष व अभियांत्रिकी महाविद्यालय के संचालक डॉ. श्रीकांत चेंडके, प्राचार्य डॉ. ए.बी. मराठे, सीआयआय, आयटीपी विभाग प्रमुख प्रा. अमोल करमरकर, आयटी विभाग प्रमुख डॉ. रणजीत केवले, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलिकम्युनिकेशन विभाग प्रमुख डॉ. विजय अग्रवाल, कम्प्युटर विभाग प्रमुख डॉ. अंजली राउत सहित प्राध्यापक वर्ग व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को दिया.

Related Articles

Back to top button