अमरावती

मदन महाराज विद्यालय फुलआमला के विद्यार्थियों का सुयश

10वीं का परीक्षा परिणाम 96.29%

अमरावती/दि.18-समीपस्थ श्री दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट व्दारा संचालित मदन महाराज विद्यालय फुलआमला का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 96.29 प्रतिशत रहा. विद्यालय की वैष्णवी प्रकाश आडे ने 84.60 प्रतिशत, श्रेया साहबराव चोपडे ने 84.40 प्रतिशत, तनश्री तात्या इंगोले ने 83.60 प्रतिशत, स्नेहल संतोष शेटे ने 83.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर सफलता हासिल की.
सभी सफलता प्राप्त छात्राओं का महाविद्यालय के प्राचार्य निलेश देशमुख, शाला के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय प्रा. निलेश गाडबैल, प्रा. राजेंद्र पाटिल, प्रा. सचिन राठोड को दिया.

Back to top button