अमरावती/दि. 20– सिपना अभियांत्रिकी व तकनीकी महाविद्यालयों के 10 विद्यार्थियों ने संगाबा विद्यापीठ की अखिल भारतीय आंतर विद्यापीठ क्रीडा स्पर्धा में सहभाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. जिसमें इन विद्यार्थियों को कलरकोट प्रदान किए गये.
इन विद्यार्थियों में तुषार कांबले ने बॅडमिंटन, वेदांत काकड ने जलतरण, मंजूषा बनसोड ने जलतरण, रिया हिंडोचा ने जलतरण, लवेश वर्मा ने बॉस्केट बॉल, अर्जुन राहल ने कुश्ती, पार्थवी इंगोले ने क्रिकेट, वेदांत काकड ने वॉटरपोलो व उत्कर्ष थोरात ने वॉटारपोलो स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. जिसमें उन्हें कलरकोट प्रदान कर सम्मानित किया गया. संस्थाध्यक्ष जगदीश गुप्ता, प्राचार्य संजय खेरडे के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी प्रा. पवन कुरवाडे ने इन विद्यार्थियों को समय-समय पर प्रोत्साहित किया. जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की. सभी विद्यार्थियोें का महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाए दी.