अमरावतीमहाराष्ट्र

सिंम्पथी होमियोपैथिक फार्मसी का सुयश

अमरावती/दि.5– स्थानीय सिंम्पथी होमियोपैथिक फार्मसी के विद्यार्थियों ने जून 2024 में संपन्न हुई. प्रथम वर्ष डिप्लोमा इन होमियोपैथिक फार्मसी (डीएचपी) की परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता हासिल की. जिसमें खामगांव के श्रीहरि इंगोले ने 73.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाराष्ट्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वही 73 अंक प्राप्त कर अमरावती के प्रसाद शेगोकार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा अमरावती के मो. अबरार हक ने 72 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा क्रमांक हासिल किया व पटना के अमृतरंजन, अहमदनगर के अनिल गुंजाल, अमरावती की मुक्ता सदाफले ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की. सभी विद्यार्थियों का सिम्पंथी होमियोपैथी फार्मसी अध्यक्ष डॉ. संतोष चिंचोलकर, प्राचार्य डॉ. कविता चिंचोलकर तथा शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

 

Back to top button