अमरावती

श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के छात्रों का सुयश

आकाश कुरुमबंशी व दिव्यांशु मिश्रा का टाटा कंपनी में चयन

अमरावती/दि.18 – स्थानीय श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के मेधावी छात्र आकाश कुरुमबंशी व दिव्यांशु मिश्रा का टाटा कंपनी में चयन किया गया. श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति व्दारा संचालित श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय शहर का सुविख्यात महाविद्यालय है. यहां पर शिक्षा के साथ-साथ रोजगार संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाता है. महाविद्यालय परिसर में बडी-बडी कंपनियों के कैम्पस ड्राइव का भी आयोजन किया जाता है.
महानगर के विद्यार्थियों को किस तरह से सुविधा प्राप्त हो इसका भी प्रयास महाविद्यालय व्दारा किया जाता है. संस्था में पढने वाले बच्चों को मल्टीनेशनल कंपनी में प्लेसमेंट हो इसकी तैयारी करने के लिए संस्था ने टाटा की महशूर कंपनी टीसीएस के साथ टाईअप किया है और यह गत कुछ वर्षो से अवितर शुरु है. टीसीएस टाटा के सर्वाधिक महत्वपूर्ण कंपनियों में से एक है. इस संस्था व्दारा हर वर्ष महाविद्यालय के विद्यार्थियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है और उनका चयन किया जाता है. कंपनी व्दारा आकाश व दिव्यांशु का चयन किया गया. दोनो ही छात्रों की इस उपलब्धी पर श्रीगणेशदास राठी छात्रालय समिति अध्यक्ष बसंत कुमार मालपानी, सचिव डॉ.गोविंद राठी एवं कार्यकारिणी सदस्य व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार भंगाडिया ने इन दोनो विद्यार्थियों का व करियर गायडेंस समिति का अभिनंद किया.

Related Articles

Back to top button