अमरावती

विद्याभारती कनिष्ठ महाविद्यालय का सुयश

महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कायम रखी सफलता की परंपरा

अमरावती/ दि.9-स्थानीय शैक्षणिक क्षेत्र में नामांकित विद्याभारती शैक्षणिक मंडल व्दारा संचालित विद्याभारतीय कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सफलता की परंपरा को कायम रखते हुए, 12वीं की परीक्षा में प्राविण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवाया. जिसमें कला शाखा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत, वाणिज्य शाखा परीक्षा परिणाम 98.38 प्रतिशत, विज्ञान शाखा का परिणाम 99.36 व एमसीबीसी शाखा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. विज्ञान शाखा से प्राविण्य सूची में प्रविण सिंग येवतीकर ने 96.67, मानवी गजेंद्र गुप्ता ने 91.05, जान्हवी शिवहरी भोंगे ने 90.67, वाणिज्य शाखा की प्रांजलि पे्रमकुमार यादव ने 93.33, नागराज सुनील बजाज ने 90 प्रतिशत, मंथन गोकूल बांबल ने 89.67, कला शाखा की पल्लवी किसनराव गुठले ने 82.05, निकिता नामदेव अंभोरे ने 79.50, दीक्षा जर्नादन डोंगरे ने 78.17, एमसीबीसी शाखा के शंतनुप्रकाश गुप्ता ने 70.50, शेख आदिब अखिल ने 69.83, नयन श्रीकांत रोटे ने 67.05 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्राविण्य सूची में नाम दर्ज करवाया. सभी प्राविण्य प्राप्त व सफलता प्राप्त विद्यार्थियों का संस्था के कार्याध्यक्ष रावसाहब शेखावत, सचिव डॉ. ए.डी. चव्हाण, कनिष्ठ महाविद्यालय के उपप्राचार्य एच.के. सिसोदिया, सांस्कृतिक व प्रसिद्धि समिति प्रमुख जे.एन. तोमर व सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button