
अमरावती/दि.9 – हाल ही में महाराष्ट्र प्रदेश सरपंच संगठना अमरावती जिला की समीक्षा बैठक का आयोजन उडान हाल यहां पर किया गया था. बैठक की अध्यक्षता संगठना के संस्थापक अध्यक्ष गजानन बोंडे ने की थी. इस अवसर पर सुयश पांढुरंग श्रीखंडे की अमरावती तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई. उन्हें इस आशय का नियुक्ति पत्र संगठना के पदाधिकारियों के हस्ते सौंपा गया.
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप भुयार, प्रदेश संपर्क प्रमुख मोहन चव्हाण, महासचिव रामेश्वर सोनटक्के, जिला अध्यक्ष मेघश्याम भोंगडे, गुलाम नबी इंदलेकर, रक्षणा सरदार, निता सावदे, विलास तायडे, संजय नागोने, सुभाष खंडार, बीना मकेश्वर, लता सावरकर, अलकेश कालबांडे, राजू पिसे, सरपंच इंगले, सरपंच राहुल तायडे, सरपंचा मयूरी राउत आदि उपस्थित थे.