चांदूर बाजार/दि.19- पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी कृषीविज्ञान प्रतिष्ठान की ओर से दिया जानेवाला सम्मान का राज्यस्तरीय राजीव गांधी कृषिरत्न पुरस्कार उत्कृष्ट पत्रकार व जीवन आधार संस्था के सहसचिव सुयोग गोरले को घोषित हुआ है. जैविक खेती व नवीनतम कृषि प्रयोग विभाग अंतर्गत यह पुरस्कार मिला है. चांदूर बाजार तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के सूखा क्षेत्र के किसान व अतिवृष्टि के कारण संकट के घिरे कृषक परिवार दिक्कत में आने से उन्हें न्याय दिलाने के लिए अपनी पत्रकारिता के माध्यम से सुयोग गोरले हमेशा प्रयत्नशील रहते है. सामाजिक दायित्व की भावना से जरूरतमंद, दिव्यांग, बेसहारा, आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों की वह मदद करते है. इतनाही नहीं तो जीवन आधार संस्था के माध्यम से उत्कृष्ट समाज सेवक के रूप में गरीब परिवारों की मदद करना, दिव्यांग को तिपहिया साइकिल वितरित करना, तथा जरुरतमंदों को जीवनावश्यक सामग्री बांटना आदि उपक्रम सुयोग गोरले चलाते है. राजीव गांधी कृषिरत्न पुरस्कार विगत 16 वर्षों से प्रतिष्ठान की ओर से उल्लेखनिय कार्य करने वालों को प्रदान किया जाता है. किसान, उत्कृष्ट पत्रकार, उत्कृष्ट समाजसेवक, खेतिहर मजदूर, कृषि से संबंधित प्रशासकीय अधिकारी, कृषि विशेषज्ञों के कार्यों का गौरव किया जाता है. सांसद स्व. राजीव सातव ने यह संकल्पना सर्वप्रथम अमल में लाई. अमरावती जिले के प्रगतीशिल व प्रयोगशील किसानों का चयन कृषि चयन समिति की अध्यक्ष पौर्णिमा सवाई की अध्यक्षता में किया गया. समिति में डॉ. दिलीप काले, अविनाश पांडे, अनील ठाकरे, भैय्यासाहेब निचल, प्रा. अमर तायडे, प्रा. हेमंत डिके, मिलिंद फालके, जावेद खान, नामदेव वैद्य, जयसिंग राव देशमुख का समावेश है. 21 से 28 मई दौरान सभी पुरस्कार प्राप्त मान्यवरों का उनके स्थान पर जाकर सम्मान किया जाएगा, यह जानकारी राजीव गांधी कृषीविज्ञान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रकाश साबले दी. ले. पुरस्कार प्राप्त मान्यवराेंं में डॉ. श्याम देशमुख (पशुवैद्यकीय संशोधन) राणीताई भांडारे (सरपंच), प्रवीण बारी( फलबागायतदार ), सुयोग गोरले (कृषी पत्रकारिता), अनुप बगाडे ( प्रयोगशील किसान), संगीता ताई दुधे( उत्कृष्ट महिला किसान), विजय भुयार ( उत्कृष्ट दूध उत्पादक), मे. अजिंक्यतारा शेतकरी उत्पादक कंपनी का समावेश है. उक्त पुरस्कार 26 मई को संत गाडगेबाबा आश्रम नागरवाडी में प्रत्यक्ष जाकर मान्यवरों की उपस्थिति में सुयोग गोरले का प्रदान किया जाएगा.