अमरावतीमहाराष्ट्र

सुजुकी की ‘न्यू एक्सेस-125’ ग्राहकों के लिए लोकार्पित

नंदा मोटर्स में लॉन्च

* प्रीमियम फीचर्स के साथ सुरक्षा की गारंटी
अमरावती/दि.5-स्थानीय नंदा मोटर्स के शोरूम में मंगलवार को सुजुकी की न्यू एक्सेस-125 गाडी लॉन्च की गयी. सुजुकी मोटर साइकिल इंडिया प्रा.लि. द्वारा तैयार की गयी इस स्कूटर में प्रीमियम फीचर्स के साथ चालकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है.
नवाथे चौक स्थित शोरुम में मोटर वाहन निरीक्षक विपिन लेंदाले, सहायक अमोल गोरे, नंदा मोटर्स के संचालक मनोज भाराणी, नयन भाराणी, रूचा भाराणी, ऋषभ भाराणी, नरेंद्र भाराणी, सुजुकी कंपनी के सेल्स मैनेजर प्रदीपकुमार यादव, एरिया सर्विस मैनेजर प्रवीणकुमार यादव, शोरूम के जनरल मैनेजर राहुल भाराणी की उपस्थिति में सुजुकी की न्यू एक्सेस 125 को ग्राहकों के लिये लोकार्पित किया या. इस सुजुकी की न्यू एक्सेस-एलईडी हेडलैंप, नया आयकॉनिक यू शेप पोसिशनन लैम्प, क्रोम फिनिशिंग मिरर दिये गये हैं. इसमें फ्रंट लॉक आपरेटेट एक्सटर्नल फ्यूएल लिड ड्युअल फ्रंट यूटिलिटी पैकेज, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सीट के नीचे स्टोरेज ड्युअल स्टोरेज, सुविधानुसार यूटिलिटी हुक, दो अंडर सीट हुक व 5-3 लीटर तक क्षमतावाली ईंधन टंकी की सुविधा उपलब्ध है. इस गाडी में आरामदेह यात्रा के लिये ऍग्रोनॉमिक सीढ (856 मीमी), बडा फ्लोर बोर्ड, एल्युमिनियम पिलियन फुटरेस्ट, चालक की सुविधा के लिये पासिंग व हँझड स्विच ब्रेक लॉक, दमदार चेसिस बॉडी के साथ यह गाडी बाजार में उपलब्ध करवाई है. फिलहाल सुजुकी की न्यू एक्सेस 125 पांच रंगों में उपलब्ध होगी. इस गाडी को अपने घर आंगन में शान से खडी कर इसका लुत्फ उठाने का आह्वान नंदा मोटर्स के संचालक भाराणी परिवार ने किया है. कार्यक्रम में विजय जावरकर, सारिका तायडे व सुनील राठी इन तीन ग्राहकों को सुजुकी द्वारा लॉन्च सुजुकी की न्यू एक्सेस-125 गाडी की चाबियां सौंपी गयी. साथ ही कंपनी के सदस्यों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया.

Back to top button