अमरावतीमुख्य समाचार

स्वाभिमानी किसान संगठन ने कलेक्ट्रेड में बांटे चने

नाफेड की बंद चना खरीदी तुरंत शुरु करने की मांग

अमरावती/दि.6– स्वाभिमानी किसान संगठन ने आज जिलाधीश कार्यालय के सभी विभागों में चने बांटकर नाफेड द्बारा बंद की गई चना खरीदी तुरंत शुरु करने की मांग की. नाफेड द्बारा चना खरीदी केंद्र बंद किये गये है, जिससे हजारों किसानों का माल खरीदी केंद्र पर खरीदी के अभाव में पडा है. इस वर्ष चना फसल का अच्छा उत्पादन हुआ, लेकिन खुले बाजार में चना को कम दाम रहने के कारण किसानों ने नाफेड में चना बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीयन किया. लेकिन नाफेड ने अचानक चना खरीदी केंद्र बंद कर दिये. जिस पर संबंधित केंद्र तुरंत शुरु करने की मांग स्वाभिमानी किसान संगठन ने जिलाधीश से की.
नाफेड के चना खरीदी केंद्र शुरु नहीं हुए, तो फिर किसानों के पास जो चना शेष है, उन्हें खुले बाजार में बेचना पडेगा. इससे किसानों को प्रति क्विंटल 1 हजार से 1500 रुपए का नुकसान उठाना पडेगा, इसलिए किसानों का आर्थिक नुकसान टालने के लिए नाफेड के केंद्र तुरंत शुरु किये जाए. अन्यथा जिला कार्यालय में ठिय्या आंदोलन करने की चेतावनी स्वाभिमानी किसान संगठन के एड. चेतन परडखे, नंदकिशोर शेरे, कपील पडघन, गोपाल पाटील, संजय चव्हाण, दर्शन झेले, अतुल ढोके आदि ने दी.

Related Articles

Back to top button