अमरावती

गांधी जयंती निमित्त मांगीलाल प्लॉट में 1 को ‘स्वच्छ भारत अभियान’

विधायक प्रवीण पोटे पाटिल रहेंगे उपस्थित

अमरावती/दि.28– गांधी जयंती निमित्त आगामी 1 अक्तूबर को मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप के माध्यम से परिसर में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत साफ-सफाई अभियान का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में विधायक प्रवीण पोटे पाटिल उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम के सफलतार्थ डॉ. प्रणय कुलकर्णी, प्रवीण महल्ले, एड. शिरीष ढवले, कांति चौधरी, कमल बूब, रवींद्र ठाकरे, शिवकुमार यादव, राजू उमप, राजेश वानखडे, अमित साहू, पंकज कलमकर, चेतन सोनी, आकाश गग्गड आदि अथक परिश्रम कर रहे हैं.

Back to top button