अमरावती

पोदार इंटरनैशनल स्कूल को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

शिक्षा विभाग ने की पुरस्कारों की घोषणा

अमरावती/दि.11 – डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एज्युकेशन एण्ड लिटरेसी, मिनिस्ट्री ऑफ एज्युकेशन, गव्हरमेंट ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार जिला परिषद शिक्षा विभाग में पोदार इंटरनैशनल स्कूल की दोनों शाखाओं को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की घोषणा की. इस उपलब्धि पर स्कूल व्यवस्थापन टीम का अभिनंदन किया जा रहा है.
जिले के स्कूलों में पीने का पानी, स्वच्छता गृह, हैंड वॉशिंग, ऑपरेशन एण्ड मैंटनंस, बिहेवियर चेंज एण्ड कैपिसिटी बिल्डींग आदि मुद्दों पर सर्वे किया गया. जिसके बाद शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूलों को अंक प्रदान किये. जिसमें पोदार इंटरनैशनल स्कूल कठोरा रोड ने रुलर सेकेंडरी गुट में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये. वहीं निंभोरा की शाखा ने एलिमेंट्री अर्बन गुट में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिससे इन दोनों स्कूलों का चयन स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए किया गया है. जल्द ही इन पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा. इस उपलब्धि पर प्राचार्य सुधिर महाजन, एडमिन मैनेजर भूषण पथे, प्राचार्य मनिषा संगर, असिस्टंट एडमिन प्रज्ञा दर्जी, पंकज आकांत, उप प्राचार्य अर्चना देशपांडे, मिनाक्षी मिश्रा व पोदार टीम का अभिनंदन किया जा रहा

Related Articles

Back to top button