स्वामी गोविंद देव गिरि के हस्ते भव्य नूतनीकरण शिलान्यास
प्राचीन मंदिर जीर्णोध्दार का आरंभ
* समूचा प्रभात चौक में रही जयकारे की गूंज
* रामदेवजी महाराज संस्थान का आयोजन
अमरावती/ दि. 24- वर्षो से नगर के भगवान श्री रामदेवबाबा के परम भक्त जिस क्षण की आतुरता से बांट जोह रहे थे, वह ऐतिहासिक पल आखिरकार आज मंगलवार 24 जनवरी को माघ मेला उत्सव अंतर्गत साध्य हुआ जब अयोध्या राम जन्मभूमि न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि के हस्ते वर्तमान मंदिर के बराबर इशान्य कोण में पुन: निर्माण भूमिपूजन हुआ. मंगलवार पूर्वान्ह अभिजीत बेला में पंडित प्रकाश पांण्डेय ने मंत्रोच्चार किया. उस समय प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित प्राचीन मंदिर सहित समूचा वातावरण जय बाबा री के जयघोष से गूंज उठा था. श्री रामदेवजी महाराज संस्थान के अध्यक्ष किशोर गट्टाणी, सचिव गोविंद राठी, सीए राजेश हेडा, ब्रजलाल बियाणी शिक्षा समिति के अध्यक्ष एड. अशोक राठी, पदम देवडा, सुरेश करवा, विठ्ठलदास मोहता, रमेशचंद्र पाण्डे, ताराचंद जोशी, विजयदादा उपाध्याय सहित बडी संख्या में बाबा के परम भक्त एवं गणमान्य उपस्थित थे. हर कोई बाबा के गगनभेदी जयकारे में स्वर मिलाकर बडा प्रसन्न था.
बजाए ढोल, आतिशबाजी
हरकुट परिवार के सहयोग के कारण स्वामी गोविंददेव गिरि जी का प्राचीन मंदिर के नवनिर्माण का शिलान्यास बडे ही उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ. बाबा के युवा भक्तों ने पटाखे फोडे. ढोल बजाए, झूमे, थिरके, अपना आनंद व्यक्त किया. बूंदी और पेढे बांटकर खुशी को व्यक्त किया गया. बाबा के बडे मंदिर का नवनिर्माण की प्रतीक्षा अनेकानेक परम रामदेव भक्त एक तप से कर रहे थे. जिसके कारण भाविकों का उत्साह देखते ही बना. सबेरे ज्योत आरती के बाद ही सभी उमड पडे थे. अनेक भाविकों ने नवनिर्माण में योगदान की घोषणा की. जिसमें संपूर्ण लोहा ताराचंद जोशी ने देना सहर्ष घोषित किया. उसी प्रकार प्रा. राजू राठी ने 51 हजार रूपए का ऐलान किया.
ेइस अवसर पर सर्वश्री किशोर गट्टानी, गोविंद राठी, सुरेश करवा, सीए राजेश हेडा, महेन्द्र भूतडा, मनोहर भूतडा, घनश्याम लढ्ढा, संजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल कैटरर, अजय लढ्ढा, प्रदीप मूंधडा, अजय लढ्ढा, लक्ष्मीकांत लढ्ढा, विठ्ठलदास मेहता, अजय राठी, जयंत जाजू, दर्शन कलंत्री, विनोद जाजू, प्रमोद बंब, सुनील भट्टड, संजय अग्रवाल तलवेल वाले, संजय एन अग्रवाल, दिनेश भूतडा, सचिन साहू, नीतेश भट्टड, नटवर झंवर, सुरेश साबू, अमित गोयल, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, संजय गुप्ता, संजय उपाध्याय, संदीप व्यास, कार्तिक व्यास, राजेश व्यास, राजेश कश्यप, हरीश सेन, शशि जुनी, राजेश श्रीवास, अशोक जाजू, उमेश टावरी, प्रा. राजू राठी, प्रा. रविन्द्र बुब, संदीप भट्टड, गणेश अग्रवाल, गोपाल बंग, पूनम पंचारिया, कृष्णा झंवर, मनीष सोमानी, जयेश जोशी, उमेश बाहेती, नीलेश मोहतार, उमा शंकर उर्फ राजू रायकवार, महेश सारडा, योगेश गुप्ता अयोध्यावासी,मनोहर उपाध्याय,कुंदन गुप्ता, शशि जुनी, पवन भूतडा, मनीष खंडेलवाल, हुकमीचंद खंडेलवाल, रवि ओझा, जुगल रामावत, श्यामसुंदर जोशी, कन्हैयालाल गोयल, सोहन वैष्णव, मानक वैष्णव, मंजूश्री राठी, प्राची गुप्ता, सुनीता वर्मा, सपना गुप्ता, अल्पना गुप्ता, वंदना सोनी, सरला चौबे, गोकुल जीत, विजय पांडे, सुषमा भूतडा, अर्चना टावरी, किरण लढ्ढा, काजल जोशी, वर्षा श्रीवास, आरती चांडक, राधिका उपाध्याय, जयश्री रामावत, संतोष सारडा, रत्ना बंग, भूमिका दवे, मनोरमा वर्मा, नीता चायल आदि अनेक भक्तों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.
* नवनिर्माण का जिम्मा हमारा सौभाग्य
इस मौके पर मंदिर के नवनिर्माण के स्थापत्य अभियंता रविन्द्र वानखडे, आर्कीटेक अमित गिल्डा ने रामदेवबाबा प्राचीन मंदिर के नवनिर्माण का दायित्व मिलने पर हर्ष और गौरव व्यक्त किया. गिल्डा ने कहा कि दो मंजिला मंदिर में नीचे और उपर मिलाकर करीब 5 हजार वर्गफीट का नवनिर्माण होगा. वास्तु ऐसी बनाने का प्रयत्न है कि पूरी दुनिया इसे देखने पधारे. बियाणी शिक्षा समिति के अध्यक्ष एड अशोक राठी ने भी विचार व्यक्त किए. संचालन लक्ष्मीकांत खंडेलवाल ने किया. आभार प्रदर्शन अमित गोयल ने किया.
* एक वर्ष में पूर्ण करने का प्रयत्न
संस्थान के ट्रस्टी सीए राजेश हेडा ने कहा कि जीवन में एकाध बार ऐसा गौरवपूर्ण क्षण प्राप्त होता है. मंदिर का नूतनीकरण 12 से 18 माह में पूर्ण करने का प्रयास होगा. भाविकों का बडा सहयोग प्राप्त हो रहा है. उल्लेखनीय है कि सीए हेडा के पिता हुकमीचंद जी हेडा संस्थान के अध्यक्ष रहे हैं. सीए राजेश हेडा ने कहा कि वर्षो की प्रतीक्षा पश्चात नवनिर्माण हो रहा है. भाविकों का यह श्रध्दास्थान हैं. इसे आधुनिक और परंपरा का तालमेल देकर बनाने का प्रयत्न होगा.